रेल मंत्री गोयल ने पुरानी रेल पटरियों को तत्काल बदलने का आदेश दिया

नयी दिल्ली : रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड से दुर्घटना की आशंका वाले हिस्सों में नयी लाइनों के निर्माण के लिए चिह्नित रेलों का मार्ग परिवर्तित करने और यह पता लगाने को कहा है कि कहां पटरियों को हटाने का काम किया जाना है. उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को नई रेलों की खरीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 10:31 PM

नयी दिल्ली : रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड से दुर्घटना की आशंका वाले हिस्सों में नयी लाइनों के निर्माण के लिए चिह्नित रेलों का मार्ग परिवर्तित करने और यह पता लगाने को कहा है कि कहां पटरियों को हटाने का काम किया जाना है. उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को नई रेलों की खरीद का काम तेज करने का आदेश भी दिया ताकि लंबित परियोजनाओं में पटरियां बिछाने का काम पूरा किया जा सके और एक साल के अंदर फाटकरहित लेवल क्रॉसिंग को खत्म किया जा सके.

एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोयल ने उनसे पटरियों को बदलने तथा नई पटरियां बिछाने के काम को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा.

प्रभु गये, पीयूष आये, लेकिन पटरी पर नहीं आयी रेल ! 1 दिन में 4 हादसे

गोयल को अधिकारियों से यह कहते हुए उद्धृत किया गया नयी रेलों की खरीद का काम बड़े पैमाने पर तेज करना चाहिए, साथ ही नयी लाइनों के निर्माण का काम भी समय पर किया जाना चाहिए. रेलवे मंत्री ने बोर्ड को इंजनों में कोहरा रोधी एलईडी लाइटें लगाने का आदेश भी दिया ताकि सर्दियों में ट्रेनों की निर्बाध एवं सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हो सके.
कुछ रेलों के पटरियों से उतरने के बाद गोयल के पूर्ववर्ती सुरेश प्रभु ने इस्तीफा दे दिया था. प्रभु की जगह गोयल नये रेल मंत्री बनाए गए. गोयल ने यह भी कहा कि पुरानी कोचों की जगह नयी आधुनिक एलबीएच बोगियां लगाने के काम को गति देनी चाहिए.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया मंत्री ने जोर दे कर कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए. गुरुवार को नौ घंटे में उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली एवं महाराष्ट्र में तीन ट्रेनें पटरी से उतरीं जबकि एक जगह ऐसा हादसा होते होते बच गया.

Next Article

Exit mobile version