21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम रहीम के ठिकाने पर छापेमारी जारी, 2 रूम सील, प्लास्टिक करेंसी बरामद

सिरसा : हरियाणा के सिरसा स्थित बलात्कार केसजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में आज पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गयी है. वहीं तलाशी अभियान में 5000 जवानों को तैनात कर दिया गया है. मौके पर सेना की चार […]

सिरसा : हरियाणा के सिरसा स्थित बलात्कार केसजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में आज पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गयी है. वहीं तलाशी अभियान में 5000 जवानों को तैनात कर दिया गया है. मौके पर सेना की चार टुकड़ियां एवं पारामिलिटरी फोर्स की 41 कंपनियां मौजूद हैं.सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अंदर जेसीबी मशीन अंदर MSG फैशन मार्ट पहुंच चुकी है.

बताया जा रहा है कि एक तलाशी टींम राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की रेडिमेड गारमेंट्स फैक्ट्री की भी तलाशी ले रही है. सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर-7 से टीम ने तलाशी अभियान की शुरूआत की. सबसे पहले टीम बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम में दाखिल हुई. वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किया गया है.

सर्च ऑपरेशन कर रही टीम भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है. वहीं दूसरी टीम राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटीग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी लिया जा रहा है.वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किए हैं. दो रूम सील कर दिए गए हैं. डेरे के अंदर विलुप्तप्रायः प्रजाति के वन्यजीव भी हो सकते हैं. अभी तक की जांच में हिरन और अन्य जानवर मिले हैं. फिलहाल डेरे में तलाशी अभियान जारी है.

सर्च ऑपरेशन के लिए एक डॉग स्कवॉड को भी लगाया गया है.कोर्ट कमिश्नर एकेएस पवारडेरापरिसर पहुंचे हैं. हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जज पवार को निगरानी के लिए नियुक्त किया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. मौके पर बम स्कवॉड को भी अलर्ट रखा गया है. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था है. उधर सर्च ऑपरेशन को लेकर डेरा के प्रवक्ता विपासाना इंसान ने बताया कि समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने कहा हैअभी स्थिति सामान्य है.

…तो इसलिए हनीप्रीत को जेल में साथ रखना चाहता है राम रहीम

क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रुफ गाड़ियां भी है मौजूद

प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन के लिए क्रेन व जेसीबी भी मंगवायी गयी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान अगर तोड़ने या खोदने की जरूरत पड़ी तो जेसीबी की मदद ली जायेगी. पूरे अभियान के लिए वीडियोग्राफी कराई जा रही है. इसके लिए 60 फोटोग्राफरों को लगाया गया है. सर्च अभियान रात में भी चलने की संभावना है और इसके मद्देनजर बड़े जेनरेटर सेट की व्यवस्था की गई है. 20 ट्रैक्टर ट्रालियों की व्यवस्था की गई है.

दुष्कर्मी गुरमीत राम रहीम को 20 साल जेल, पढ़ें दिन भर क्या-क्या हुआ

ताले खोलने के लिए 22 लोहारों की टीम

डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में कमरों की तलाशी के लिए पुलिस ने जबर्दस्त तैयारी की है. प्रशासन ने 60 लोहारों को भी बुलाया है. वे सर्च ऑपरेशन कर रही प्रत्येक टीम में शामिल हैं.यदि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को जमीन के अंदर कुछ विस्फोटक या नरकंकाल मिले तो पुलिस उसके लिए तलाशी लेगी. अभियान में बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है. कई विशेषज्ञों को बुलाया गया है. मेटल डिटेक्कटर भी बड़े स्तर पर रखे गये हैंसर्च अभियान के लिए 60 टीमें तैयार की गई हैं, जिनमें से 50 टीमें सर्च ऑपरेशन करेगी वहीं 10 टीमों को अलर्ट पर रखा जायेगा. सबसे पहले जवान बुलेटप्रुफ वाहन से अंदर दाखिल होंगें. प्रत्येक टीम के साथ एक गणमान्य की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कार्य में पारदर्शिता रहे और कोई उंगली न उठा सके. मौके पर हेलीकॉप्टर भी मौजूद होगा. यह हेलीकॉप्टर पूरे इलाके का निगरानी करेगा.

800 एकड़ क्षेत्र में फैला है डेरा परिसर
अदालत के आदेश के अनुसार सुरक्षाबलों और विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय से तलाशी होगी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. साथ ही जस्टिस पवार सीलबंद लिफाफे में सीधे अदालत के समक्ष रिपोर्ट पेश करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि करीब 800 एकड़ क्षेत्र में फैले डेरा परिसर में शिक्षण संस्थान,बाजार, अस्पताल, स्टेडियम और मनोरंजन स्थल है. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चूंकि परिसर का विस्तार अधिक है. इसलिए प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा. उन्होंने कहा, तलाशी अभियान मीडिया के दायरे से बाहर होगी. क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहेगा.
हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई
हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर अनिल कुमार सिंह पंवार कल सिरसा पहुंचे थे. अदालत ने कमिश्नर को कहा था कि वह इस अभियान के लिए सरकार के आइपीएस, आइएफएस अफसरों की सेवा ले सकते हैं. उधर राम रहीम की बेटी हनीप्रीत की तलाशी के लिए पुलिस नेपाल बार्डर में तलाशी ले रही है. गौरतलब है कि साध्वी के साथ दुषकर्म मामले में रामरहीम को सीबीआई के विशेष अदालत ने 10 -10 साल की सजा सुनायी है.
डेरे से बाहर निकाले गए गैस सिलेंडर
तलाशी अभियान शुरू होने से पहले डेरा सच्चा सौदा में प्रयोग किये जाने वाले गैस सिलेंडर का हटा लिया गया है. प्रशासन के आदेश के बाद डीएफएफसी की टीम डेरा सच्चा सौदा पहुंची और गैस सिलेंडर बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि 1500 गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें