पटनायक सरकार ”जलेे हुए ट्रांसफॉर्मर की तरह”, उखाड़ फेंके : अमित शाह

भुवनेश्वर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा और और कहा कि राज्य की पटनायक सरकार एक ‘जले हुए ट्रांसफॉर्मर की तरह है जिसे जनता को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए ताकि राज्य का विकास सुनिश्चित हो सके. शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 9:05 PM

भुवनेश्वर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा और और कहा कि राज्य की पटनायक सरकार एक ‘जले हुए ट्रांसफॉर्मर की तरह है जिसे जनता को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए ताकि राज्य का विकास सुनिश्चित हो सके. शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार एक बिजली कारखाने की तरह है, लेकिन बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर और दूसरे चीजों की जरूरत होती है. पटनायक सरकार एक ऐसा ट्रांसफॉर्मर है जो फूंक गया है. अगर ट्रांसफॉर्मर फूंक जाता है जो उसे बदल देते हैं. मैं आपलोगों से कहना चाहता हूं कि यहां का ट्रांसफॉर्मर उखाड़ फेंकिये.

‘उन्होंने यह भी कहा, ‘ओड़िशा का विकास नवीन पटनायक के बूते की बात नहीं. यहां का विकास भाजपा ही कर सकती है.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘नवीन पटनायक की सरकार राज्य के विकास के लिए मोदी सरकार का सहयोग नहीं कर रही है. ओड़िशा को विकसित करने के लिए राज्य में भाजपा की सरकार बनानी होगी. यहां की जनता बदलाव चाहती है.’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘भाजपा को पंचायत चुनाव में 33 फीसदी वोट मिले. ऐसे में पूरी संभावना है कि 2019 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रगति करेगी और यहां हमारी सरकार बनेगी.’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि भाजपा 120 सीट हासिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा करेगी, क्योंकि लोगों ने बीजद सरकार को हटाने का मन बना लिया है.

शाह ने कहा, ‘ओड़िशा में भाजपा की प्रगति से नवीन पटनायक की नींद उड़ गयी है. उनको रात में भी कमल दिखाई देता है.’ उड़िया बोलने में कथित अक्षमता को लेकर भी शाह ने पटनायक पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ‘मैं उड़िया भाषा नहीं बोल पाता हूं इसलिए आपसे माफी मांगता हूं. लेकिन, कुछ लोग (पटनायक) उड़िया नहीं बोल पाने को लेकर क्षमा नहीं मांगते और राज्य में शासन कर रहे हैं.’ शाह ने पटनायक सरकार पर सभी मोर्चो पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘नवीन बाबू ने 18 वर्षों से क्या किया है? राज्य में बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार है और लूट चरम पर है.’

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओड़िशा के लिए पिछले तीन साल में चार लाख करोड़ रुपये आवंटित किये. 14वें वित्त आयोग के माध्यम से 1.25 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत 2.60 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गये. उन्होंने कहा, ‘ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि चार लाख करोड़ रुपये कहां है. मुझे संदेह है कि यह पैसा यहां की सरकार और पार्टी (बीजद) के भ्रष्ट तत्वों के हाथ में चला गया.’ भाजपा अध्यक्ष ने राज्य में खनन घोटाले, चिटफंड घोटाले और दूसरी अनियिमतताओं का मुद्दा उठाया.

बीजद की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा : नवीन

दूसरी ओर ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की राज्य की यात्रा से वर्ष 2019 में होनेवाले राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा. बीजद के अध्यक्ष पटनायक ने कहा, ‘मुझे कोई असर पड़ता नहीं दिखता.’ शाह ने कहा था कि जो लोग बूढ़े हो गये हैं उन्हें अगले चुनाव में 120 से ज्यादा सीटें जीतने का भाजपा का दावा हजम नहीं हो रहा है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए 70 वर्षीय पटनायक ने कहा, ‘मैं नहीं जानता हूं कि शाह मेरी उम्र पर शक कर रहे हैं.’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य को चलाने के लिए युवा नेतृत्व की पैरवी की थी. बहरहाल बीजद ने राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा की 120 से ज्यादा सीटें जीतने की संभावना पर संदेह जताया है.

Next Article

Exit mobile version