गुड़गांव छात्र हत्या: गिरफ्तार चालक ने कबूला अपराध, यौन शोषण का विरोध करने पर की बच्चे की हत्या

नयी दिल्ली: गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल के बस कंडक्टर का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने कंडक्टर, ड्राइवर और स्कूल स्टॉफ के एक कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 10:11 PM

नयी दिल्ली: गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल के बस कंडक्टर का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने कंडक्टर, ड्राइवर और स्कूल स्टॉफ के एक कर्मचारी से लंबी पूछताछ की. पुलिस ने इन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक ने बच्चे की हत्या का अपराध कबूल कर लिया है.

गुड़गांव के पुलिस आयुक्त (दक्षिण गुड़गांव) अशोक कुमार बक्षी ने कहा कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी क्लास के छात्र की हत्या के मामले में बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जब बच्चे ने विरोध किया, तो उसने बच्चे की हत्या कर दी. उसने बताया कि चाकू बस में था और वह उसके पास था. जब बच्चे ने विरोध किया, तो उसने बच्चे को चाकू मार उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें: गुड़गांव छात्र हत्या : पुलिस ने किया दावा, बिहार के बच्चे का गला रेतने के पहले यौन उत्पीड़न की कोशिश

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला यौन शोषण का लग रहा है. गुड़गांव पुलिस ने बताया है कि आरोपी कंडक्टर ने बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की थी. पूछताछ के दौरान कंडक्टर अशोक कुमार ने यह कबूल किया कि उसने गुरुवार को भी बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की थी.

गौरतलब है कि गुड़गांव में सोहना स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को बिहार के मधुबनी जिला निवासी वरुणचंद्र ठाकुर के सात वर्षीय बेटे प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. वरुणचंद्र ठाकुर मूलत: बिहार के मधुबनी जिले के पंडौल थाना के बड़ा गांव के निवासी हैं. इनके पिता नाम टुनटुन ठाकुर बताया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रद्युम्न के पिता बरुणचंद्र ठाकुर को गांव में देवचंद के नाम से जाना जाता है. मृतक की मां ज्योति ठाकुर है. मृतक प्रद्युम्न व उसकी बहन विद्या ठाकुर के माता-पिता वरुण और ज्योति दिल्ली से सटे गुड़गांव में रह कर प्राइवेट नौकरी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version