फडनवीस ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- 5,000 करोड़ रुपये लेकर महाराष्ट्र के किसानों का करें कर्ज माफ

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस दावे का मजाक उड़ाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के किसानों को कर्ज माफी योजना के तहत सिर्फ 5,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि वह उन्हें 5,000 करोड़ रुपये की राशि देने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 12:58 AM

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस दावे का मजाक उड़ाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के किसानों को कर्ज माफी योजना के तहत सिर्फ 5,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि वह उन्हें 5,000 करोड़ रुपये की राशि देने को तैयार हैं और राहुल महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज माफ कर दें.

इसे भी पढ़ें: 2008 के बाद ऋण लेने वाले किसान भी महाराष्ट्र सरकार की ऋणमाफी योजना में शामिल

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि किसानों को महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की 34,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी योजना में से सिर्फ 5,000 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. कांग्रेस नेता किसानों से बातचीत करने और आने वाले नांदेड़ नगर निगम चुनाव के लिए अपनी पार्टी का अभियान शुरू करने के लिए यहां आये हुए थे.
राहुल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की वजह से अन्न संकट का सामना कर रहा है. वे 10 साल तक (2004 से 2014 तक) केंद्र में और 15 साल तक ( 1999 से 2014 तक ) महाराष्ट्र में सत्ता में थे और राज्य अब तक इस समस्या का सामना कर रहा है.
उन्होंने कहा कि जहां तक किसानों की कर्ज माफी का सवाल है, तो मैं राहुल गांधी को 5000 करोड़ रुपये दूंगा और फिर वह हमें बतायें कि वह किसानों का कर्ज कैसे माफ कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version