जयपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में खूनी झड़प, फायरिंग में एक शख्स की मौत
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में शुक्रवार देर शाम पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गयी. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. आठ पुलिसकर्मी की घायल हो गये हैं. शहर के […]
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में शुक्रवार देर शाम पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गयी. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. आठ पुलिसकर्मी की घायल हो गये हैं. शहर के चार थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. किसी भी तरह के अप्रिय घटना के मद्देनजर प्रशासन ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है.
Locals clash with Police in Jaipur: Mobile internet suspended in Ramganj area. Curfew continues
— ANI (@ANI) September 9, 2017
घटना उस वक्त हुई जब इलाके में बेतरतीब तरीके से खड़े ई- रिक्शों की वजह से लगी जाम को पुलिस ने हटाना शुरू किया. इस दौरान एक बाइक पर सवार दंपति को पुलिस की लाठी लग गयी. जिसके लगने से लोग उग्र होने लगे. इसके बाद हिंसा भड़क उठी. भीड़ ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस की जीप और एक एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया. वहां मौजूद कई पत्रकारों पर भी हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे.
बताया जा रहा है कि बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा. मौके पर 150 जवानों को भेजा गया. साथ ही एसटीएफ व क्यूआरटी के जवानों को भी रमागंज में तैनात किया गया.पुलिस की लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. युवक चारदीवारी इलाके में पतंग वाले मोहल्ले का निवासी आदिल था.