गुरुग्राम :गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्मुन ठाकुर की मौत मामले में बयान देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह दुखद घटना और एक जघन्य अपराध है. रिपोर्ट मंगायी गयी है, प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है, जहां भी चूक हुई है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इधर सीबीएसई ने जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. घटना की जांच के बारे में जानकारी देते हुए गुरूग्राम के पुलिस कमीशनर ने कहा कि हम सात दिन के अंदर चार्जशीट दायर करेंगे और बेहतर से बेहतर सबूत पेश करेंगे. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह रिमांड पर है. कमीशनर ने कहा कि यह एक ऐसी घटना है जिसने पूरे प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. घटना की जांच के लिए एक तीन सदस्यी समिति बनायी गयी है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, उस खंड के शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक अधिकारी शामिल हैं, जो स्कूल में सुरक्षा उपायों की जांच कर रही है.
बच्चे की मौत से शोकग्रस्त प्रद्मुन की मां ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब प्रिंसिपल स्कूल आयीं थीं तो उनका व्यवहार असहज था. उन्होंने मांग की कि प्रिंसिपल को जेल में डाल दिया जाये. गौरतलब है कि आजप्रद्मुन ठाकुर की हत्या मामले में आज मुख्य आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार को आज तीन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. वहीं सोहना बार काउंसिल ने एक सूचना जारी की है कि कोई भी वकील मुख्य आरोपी का केस नहीं लड़ेगा, जिसने इतना जघन्य अपराध किया है. इस मुद्दे पर बयान देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह एक बहुत ही दुखद घटना है. आम लोगों और स्कूल प्रबंधन के लिए चेतावनी की तरह है. न्याय मिलना बहुत जरूरी है.
आज स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल ने कहा कि इतनी दुखद घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का निर्णय किया है. विशेषज्ञों की सलाह पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. हम पुलिस विभाग से भी इस मसले पर सलाह लेंगे. हम सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करेंगे, ताकि सभी छात्र और कर्मचारी सुरक्षित रहें.
Ryan International School : शिक्षा के मंदिर में यौन शोषण की घटनाएं क्यों?
आज सुबह आक्रोशित लोगों ने स्कूल के बाहर उग्र विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद स्कूल की प्रिंसपल को सस्पेंड कर दिया गया. कल इस स्कूल में सात वर्षीय एक छात्र प्रद्मुन ठाकुर का शव शौचालय में खून से लथपथ पड़ा मिला था. पुलिस का दावा है कि बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई और सफलता ना मिलने पर उसकी हत्या कर दी गयी. बेटे की मौत से दुखी वरुण ठाकुर आज सुबह अपने वकील के साथ पुलिस कमीशनर के आफिस पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बच्चे की मां ज्योति ने यह बयान दिया कि मेरे बच्चे को स्कूल ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं करायी, ऐसे में कैसे लोग अपने बच्चे को स्कूल भेजेंगे. गौरतलब है कि कल प्रद्युमन ठाकुर को उसके पिता 7.30 बजे स्कूल छोड़कर गये थे. कुछ देर बाद ही उसकी मां को फोन आया कि वह स्कूल के बाथरूम में गिर गया है. वरुण ठाकुर मूलत: बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. कल घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की थी, इस मामले में दो की गिरफ्तारी भी हुई है.
#Gurugram: People protest outside #RyanInternationalSchool after body of a 7-year-old student was found in school premises yesterday pic.twitter.com/HH1ObITtUM
— ANI (@ANI) September 9, 2017
#Gurugram: Father of victim reached Police Commissioner's office with lawyer to demand action against management of #RyanInternationalSchool pic.twitter.com/ZarjsUqP1O
— ANI (@ANI) September 9, 2017
The school could not even ensure basic safety for my son, how will then parents send children to school?: Jyoti,mother of victim #Gurugram pic.twitter.com/866hOANmCB
— ANI (@ANI) September 9, 2017