शहीद कर्नल संतोष की पत्नी स्वाति बनीं लेफ्टिनेंट, कहा उनका पहला प्यार था यह यूनिफॉर्म
नयी दिल्ली : पति के सपने को साकार करने के लिए कर्नल संतोष महादिक की पत्नी ने सेना में आफिसर बनना तय किया और आज वह सेना में लेफ्टिनेंट स्वाति महादिक के तौर पर नियुक्त हैं. सेना की अधिकारी बनने के बाद स्वाति महादिक ने कहा कि मेरे पति का पहला प्रेम यह यूनिफॉर्म और […]
नयी दिल्ली : पति के सपने को साकार करने के लिए कर्नल संतोष महादिक की पत्नी ने सेना में आफिसर बनना तय किया और आज वह सेना में लेफ्टिनेंट स्वाति महादिक के तौर पर नियुक्त हैं.
His(Col Mahadik) first love was his uniform and his unit, so I just had to wear this: Lt. Swati Mahadik pic.twitter.com/iuxogmmaEF
— ANI (@ANI) September 9, 2017
Swati,wife of Col Santosh Mahadik(who lost his life fighting terrorists in J&K in 2015) commissioned as Army Officer pic.twitter.com/mAXCTwRPe8
— ANI (@ANI) September 9, 2017
सेना की अधिकारी बनने के बाद स्वाति महादिक ने कहा कि मेरे पति का पहला प्रेम यह यूनिफॉर्म और उसकी यूनिट थी, इसलिए मैंने इस यूनिफॉर्म को पहनना उचित समझा.कर्नल संतोष महादिक वर्ष 2015 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हो गये थे.