पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के ठिकानों पर सीबीआइ का छापा
नयी दिल्ली/चेन्नई : पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के चेन्नई स्थित आवास सहित उनसे जुड़े लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर सीबीआइ छापेमारी की गयी है. नटराजन पूर्व में कांग्रेस में थीं और उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी. जयंती नटराजन डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्र में वन […]
नयी दिल्ली/चेन्नई : पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के चेन्नई स्थित आवास सहित उनसे जुड़े लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर सीबीआइ छापेमारी की गयी है. नटराजन पूर्व में कांग्रेस में थीं और उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी. जयंती नटराजन डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्र में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री थीं. सीबीआइ ने जयंती नटराजन के खिलाफ सेक्सन 120बी पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला पद के दुरुपयोग एवं आपराधिक साजिश रचने का है.
सीबीआइ नटराजन के खिलाफ पद के दुरुपयोग के तीन माममों में जांच कर रही है. 63 वर्षीय नटराजन जुलाई 2011 से दिसंबर 2013 तक पर्यावरण मंत्री थीं. जनवरी 2015 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ी.वे 30 साल तक कांग्रेस में रहीं.
CBI files FIR against former environment minister Jayanthi Natarajan under sec 120B PC Act, abuse of official position & criminal conspiracy
— ANI (@ANI) September 9, 2017
सीबीआइ ने साथ ही इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड एवं अन्य के खिलाफ सेक्सन 120बी पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.