तमिलनाडु : पुलिस ने 10वीं कक्षा के एक छात्र को ”ब्लूव्हेल” खेलने से बचाया
कोयंबटूर : कोयंबटूर के पास अन्नूर से पुलिस ने 10वीं कक्षा के एक छात्र को खतरनाक ब्लू व्हेल गेम खेलने से तब बचा लिया जब वह इस गेम को लगभग डाउनलोड करने के कगार पर था. इस ऑनलाइन गेम के चलते दुनियाभर में कई लोगों की जान जा चुकी है. 14 वर्षीय लड़के के माता […]
कोयंबटूर : कोयंबटूर के पास अन्नूर से पुलिस ने 10वीं कक्षा के एक छात्र को खतरनाक ब्लू व्हेल गेम खेलने से तब बचा लिया जब वह इस गेम को लगभग डाउनलोड करने के कगार पर था. इस ऑनलाइन गेम के चलते दुनियाभर में कई लोगों की जान जा चुकी है.
14 वर्षीय लड़के के माता पिता को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि लड़के के घर से सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लड़के को गेम के खतरनाक परिणामों से अवगत कराया तथा उसे अपने मोबाइल से इस गेम को डिलीट करने के लिये राजी कर लिया.
उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले लड़के ने भविष्य में कभी भी इस गेम को डाउनलोड नहीं करने का वादा किया. इस गेम में कई टास्क दिये जाते हैं और अंतिम टास्क में व्यक्ति को अपनी जान देने के लिये कहा जाता है.