नयी दिल्ली/रोहतक: यौन शोषण के दो अलग-अलग मामले में 10-10 साल की सजा पाने वाले गुरमीत राम रहीम की तबीयत बिगड़ने की खबर है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, जेल के अंदर राम रहीम की तबीयत बिगड़ गयी है. तबीयत बिगड़ने की सूचना पर डॉक्टरों की एक टीम इलाज के लिए जेल पहुंच चुकी है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है जांच के लिए राम रहीम को रोहतक स्थित पीजीआई भी लाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम के ठिकाने में आज मिला अवैध पटाखा कारखाना, सील
सूत्रों ने संभावना जाहिर करते हुए कहा कि तबीयत बिगड़ने की वजह से इलाज और जांच के लिए यौन शोषण के आरोपी राम रहीम को जल्द ही रोहतक स्थित पीजीआई अस्पताल में ट्रांसफर किया जा सकता है. रोहतक पीजीआई में अर्धसैनिक बल सहित भारी संख्या में पुलिसबल तैनात होने की वजह से इस बात की काफी संभावना है.
मीडिया की खबरों के अनुसार, राम रहीम की तबीयत शनिवार शाम से ही खराब होने लगी थी. राम रहीम की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने रोहतक पीजीआई से डॉक्टरों की टीम बुलायी. टीम इस बात की जांच करेगी कि राम रहीम को अस्पताल शिफ्ट करने की जरूरत है या नहीं. ऐसे में आशंका है कि ज्यादा तबीयत खराब होने की स्थिति राम रहीम को इलाज के लिए पीजीआई लाया जा सकता है.
कहा जा रहा है कि राम रहीम की शाम से ही पीजीआई लाये जाने की तैयारी की जा रही थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राम रहीम के लिए वार्ड और कमरा आरक्षित कर दिया गया था. गुरमीत राम रहीम के लिए पीजीआई के वार्ड 24 में रूम नंबर 105 बुक किया गया है. इसके मद्देजनर पीजीआई में कड़ी सुरक्षा की गयी है. राम रहीम को शुरुआत से ही जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है. वह बार-बार कहने पर भी बहुत कम रोटी खा रहा है. इसी वजह से वह कैंटीन में अपने खाते से फ्रूट व जूस ले रहा है. जेल में डॉक्टर लगातार गुरमीत राम रहीम का शूगर और बीपी चेक कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को 15 साल पुराने रेप केस दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनायी है. अदालत की ओर से सजा सुनाये जाने के बाद उसने जेल जाने से बचने के लिए सेहत का भी हवाला दिया था कि तबीयत ठीक नहीं रहती है, इसके साथ नरमी बरती जाये. हालांकि, मेडिकल टेस्ट में डॉक्टरों ने उन्हें जेल जाने के लिए पास कर दिया था.