ओडिशा में कल होगा लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए मतदान
भुवनेश्वर:ओडिशा में 10 संसदीय एवं 70 विधानसभा निर्वाचन सीटों के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए लोकसभा और विधानसभा के एक साथ होने वाले दो चरणीय चुनावों के पहले चरण के तहत कल मतदान होगा. राज्य में बरगढ, सुंदरगढ, सम्बलपुर, बोलांगीर, कालाहांडी, नबरंगपुर, कंधमाल, अस्का, बरहमपुर और कोरापुट संसदीय सीटों के लिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों […]
भुवनेश्वर:ओडिशा में 10 संसदीय एवं 70 विधानसभा निर्वाचन सीटों के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए लोकसभा और विधानसभा के एक साथ होने वाले दो चरणीय चुनावों के पहले चरण के तहत कल मतदान होगा.
राज्य में बरगढ, सुंदरगढ, सम्बलपुर, बोलांगीर, कालाहांडी, नबरंगपुर, कंधमाल, अस्का, बरहमपुर और कोरापुट संसदीय सीटों के लिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों गिरिधर गमांग और हेमानंद बिस्वाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम :भाजपा: तथा भक्त चरण दास :कांग्रेस: समेत 98 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाडी दिलीप तिर्की बीजद उम्मीदवार के तौर पर, सुंदरगढ लोकसभा सीट से कांग्रेस के हेमानंद बिस्वाल और भाजपा के जुअल ओरम के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं.
जाने माने उडिया सिने सितारे सिद्धांत मोहापात्र बरहमपुर लोकसभा सीट से बीजद के उम्मीदवार हैं. राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए 673 रिपीट 673 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजम जिले की हिंजिली विधानसभा सीट से दोबारा जीत की कोशिशों में जुटे हैं.