पहले केजरीवाल को जड़ा थप्पड़ फिर बताया भगवान

नयी दिल्लीः आप के नेता अरविंद केजरीवाल सुल्तानपुरी इलाके में एक रोड शो के दौरान उन्हें थप्पड मारने वाले ऑटोरिक्शा चालक से मिलने आज उसके घर गए और कहा कि उन्होंने चालक को ‘‘माफ’’ कर दिया है.उन्होंने बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में 38 वर्षीय लाली से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘ मैंने उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 11:21 AM

नयी दिल्लीः आप के नेता अरविंद केजरीवाल सुल्तानपुरी इलाके में एक रोड शो के दौरान उन्हें थप्पड मारने वाले ऑटोरिक्शा चालक से मिलने आज उसके घर गए और कहा कि उन्होंने चालक को ‘‘माफ’’ कर दिया है.उन्होंने बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में 38 वर्षीय लाली से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘ मैंने उसे माफ कर दिया.’’

लाली ने कल केजरीवाल को पहले माला पहनाई और फिर उन्हें थप्पड मार दिया जिससे उनकी आंख सूज गई थी. केजरीवाल के घर आकर मिलने से प्रभावित हुए ऑटोरिक्शा चालक ने केजरीवाल को ‘‘भगवान’’ बताया और कहा कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला करके ‘‘गलती’’ की.

लाली ने कहा, ‘‘मैंने गलती की है. वह मेरे लिए भगवान है. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने कुछ दिनों के बाद सरकार छोड दी. सरकार केवल लोकपाल विधेयक के लिए नहीं है. कई अन्य महत्वपूर्ण मामले भी हैं.’’ उसने कहा, ‘‘ उन्होंने ‘जनता दरबार’ आयोजित किया, मैं भी वहां गया था लेकिन उनसे मिल नहीं पाया. मैंने उनसे मिलने की बहुत कोशिश की, मेरा पूरा दिन व्यर्थ हो गया था. मुझे लगा था कि मैं फिर उनसे कभी नहीं मिल पाउंगा और तभी मुझे पता चला कि भाजपा सरकार बना सकती है. इसके बाद कुछ भी नहीं हो सकता.’’

लाली ने केजरीवाल पर ऑटोरिक्शा चालकों से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया था. उसे बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन केजरीवाल या आप की ओर से उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराए जाने पर उसे छोड दिया गया था.घटना के बाद केजरीवाल ने रोड शो रोक दिया था और वह राजघाट चले गए थे जहां वह एक घंटे से अधिक देर तक बैठे रहे.

केजरीवाल ने बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि उन पर हो रहे हमले ‘‘बडे षडयंत्र’’ का हिस्सा हैं और उन्होंने सवाल किया कि उन पर और उनकी पार्टी पर ही क्यों ऐसे हमले हो रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग सिर्फ हम पर ही हमला क्यों करते हैं, दूसरों पर क्यों नहीं करते. भविष्य में हम पर और खतरनाक तथा जानलेवा हमले होंगे लेकिन हमें उनका सामना करने के लिए तैयार रहना होगा और हम बदले की कार्रवाई नहीं करेंगे.’’

हालांकि उन्होंने कहा कि वह किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं लेंगे. केजरीवाल पर पिछले एक पखवाडे से भी कम समय में यह तीसरा हमला है.उन पर 28 मार्च को हरियाणा में उनकी चुनावी रैली के दौरान एक व्यक्ति ने हमला किया था. व्यक्ति ने अन्ना हजारे का समर्थक होने का दावा किया था. इसके बाद दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया था.

Next Article

Exit mobile version