कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरा गिरफ्तार
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और अातंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है, जबकि एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी ने खुद ही सरेंडर कर दिया है. हालांकि इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और अातंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है, जबकि एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी ने खुद ही सरेंडर कर दिया है. हालांकि इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है. जानकारी के मुताबिक आतंकियोंऔर सुरक्षाबलों केबीचयहमुठभेड़ शोपियां के बारबग में हुआ.
Barbug #Shopian encounter: 1 terrorist killed in encounter with security forces. One terrorist arrested with weapon, search on: J&K Police
— ANI (@ANI) September 10, 2017
सुरक्षाबलों की जानकारी मिली थी कि यहां पर आतंकी छिपे हो सकते हैं. इसके बाद सुरक्षाबलोंद्वारा यहां सर्च ऑपरेशन चलातेहुए पूरे इलाके की घेराबंदी की गयी. इस दौरानचले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिये जाने की खबर है. हालांकि, अभी तक मारे गये आतंकी का शव बरामद नहीं किया जा सका है. इसका नाम अल्ताफ बताया जा रहा है. जबकि हिज्बुल के ही आदिल नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आदिल तीन महीने पहले ही हिज्बुल में शामिल हुआ था. एनकाउंटर में अपने साथियों की मौत के बाद वो अकेला पड़ गया. बतायाजाता है कि आदिल के पास कोई रास्ता नहीं बचा था, जिसकेबादवो हथियार समेत सुरक्षाबलों के सामने आ गया और उसके गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, मारे गए दूसरे आतंकी के शव की तलाश की जा रही है.
इससे पहले आतंकियों ने शनिवार को कश्मीर में दो जगह हमला किया था. पहला हमला अनंतनाग में किया गया, जहां आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में पुलिस जवान इम्तियाज अहमद शहीद हो गये और एक अन्य जवान घायल हुआ था. हमला उस जगह से एक किलोमीटर दूर हुआ, जहांसुरक्षाबलों के साथकेंद्रीयगृहमंत्री राजनाथ सिंह की रविवार कोबैठक होनी है. मालूम हो कि राजनाथ सिंह रविवार से चार दिन के कश्मीर दौरे पर हैं. दूसरा हमला शोपियां में आर्मी के व्हीकल पर किया गया.यहांसुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान 19 साल की एक लड़की को चोटें आयीऔर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें… टेरर फंडिंग पर अंकुश लगाना, विश्व समुदाय के सामने बड़ी चुनौती