सोनिया ने किया मोदी पर प्रहार कहा, उन्हें जादूगर की तरह पेश किया जा रहा है

कोलार (कर्नाटक): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज आरोप लगाया कि मुखौटे से उनका ‘‘असली चेहरा’’ ढका गया है और उन्हें देश के हर मर्ज की दवा करने वाले किसी ‘‘जादूगर’’ की तरह पेश किया जा रहा है.मोदी का नाम लिए बगैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 12:44 PM

कोलार (कर्नाटक): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज आरोप लगाया कि मुखौटे से उनका ‘‘असली चेहरा’’ ढका गया है और उन्हें देश के हर मर्ज की दवा करने वाले किसी ‘‘जादूगर’’ की तरह पेश किया जा रहा है.मोदी का नाम लिए बगैर सोनिया ने विकास के गुजरात मॉडल पर तीखे प्रहार किए और कहा कि कुछ लोगों की आदत छोटी चीजों को भी बडे तरीके से उभारने की होती है जैसे अच्छे काम किसी अन्य राज्य में नहीं किए गए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इन दिनों आप समूचे देश में विशालकाय महंगे इश्तहार देख रहे होंगे. सच्चाई को ढकने की कोशिश की जा रही है.’’ सोनिया ने कहा, ‘‘एक शख्स के असली चेहरे को मुखौटे से ढकने की कोशिश की जा रही है. उन्हें सभी मर्ज की दवा के तौर पर और देश के लिए किसी जादूगर की तरह पेश किया जा रहा है.’’ संप्रग अध्यक्ष ने गुजरात मॉडल पर तीखे प्रहार करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोगों की आदत छोटी चीजों को बडे तरीके से पेश करने की होती है. इन दिनों, इसी तरह की तस्वीरें गुजरात में विकास के बारे में दिखाई जा रही है जैसे अन्य राज्यों में कोई अच्छा काम नहीं हो रहा है.’’

Next Article

Exit mobile version