शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने किया आत्मसमर्पण

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ कल शाम शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. हाल के महीनों में यह पहली घटना है जब किसी आतंकवादी ने मुठभेड़ के दौरान अपने हथियार डाले हैं. पुलिस ने यहां बताया कि आतंकवादी की पहचान आदिल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 6:00 PM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ कल शाम शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. हाल के महीनों में यह पहली घटना है जब किसी आतंकवादी ने मुठभेड़ के दौरान अपने हथियार डाले हैं.

पुलिस ने यहां बताया कि आतंकवादी की पहचान आदिल के रुप में की गई है, वह इस साल मई में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ था. उसने चारों ओर से घेर लिए जाने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया.

जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे मारा नहीं जाएगा जिसके बाद वह एक मकान के मलबे से बाहर आया और पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी एके 47 राइफल रख दी.
उन्होंने बताया कि आदिल शोपियां के चिटीपोरा का रहने वाला है. उसे पूछताछ के लिए तुरंत वहां से दूर ले जाया गया. मुठभेड़ स्थल से एक और आतंकवादी का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान तारिक अहमद डार के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि डार कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था.
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने पहले कहा था कि जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं, वह आत्मसमर्पण कर सकते हैं और सरकार उनके मामलों पर विचार करेगी. सुरक्षा बलों ने शोपियां में इमाम साहिब इलाके के बारबग में कल शाम घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. उन्हें वहां आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. इसी बीच आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस वजह से मुठभेड़ शुरू हुई.

Next Article

Exit mobile version