14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा, एक की मौत, 11 घायल, दो इंजीनियर निलंबित

भुवनेश्वर : ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर के बोमीखल के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर जाने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब तीन से चार व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने का संदेह है. दोपहर में जब […]

भुवनेश्वर : ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर के बोमीखल के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर जाने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब तीन से चार व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने का संदेह है. दोपहर में जब फ्लाईओवर का हिस्सा धराशायी हुआ तो करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे जो उसके नीचे दब गये. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की.

उन्होंने कहा, दोषी पाये गये व्यक्तियों को कड़ी सजा मिलेगी. राजस्व मंडल आयुक्त (आरडीसी), केंद्रीय डिविजन एबी ओत्ता ने संवाददाताओं को बताया कि 39 वर्षीय उद्यमी सत्य पटनायक (39) की मृत्यु हो गयी. जब फ्लाईओवर धराशायी हुआ तो वह अपनी पुत्री शीतल के साथ उसके नीचे थे. आरडीसी ने कहा कि पटनायक की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसे एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है. बाकी घायलों को कैपिटल अस्पताल, एम्स और अन्य विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस, दमकल की गाड़ियां और ओड़िशा आपदा मोचन बल (ओडीआरएएफ) के कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. इस कार्य में जेसीबी मशीनें भी लगायी गयी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर गिरने के बाद दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है. लोकनिर्माण सचिव एनके प्रधान ने कहा, मैंने इस मामले में पहले ही जांच का आदेश दे दिया है. यह ठेकेदार की ओर से निश्चित रूप से एक बड़ी गलती है. काम पांडा इंफ्रास्ट्रक्चर को सौंपा गया था. उन्होंने कहा कि दोषी पाये गये व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रधान ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को बचाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर परियोजना रोड्स एंड बिल्डिंग डिवीजन-4 के अधीन था.

कैपिटल अस्पताल में इलाज करा रहे एक घायल श्रमिक ने कहा, हम फ्लाईओवर की छत पर प्लास्टर कर रहे थे तभी उसका एक हिस्सा गिर गया. हमने काम करीब सुबह आठ बजे शुरू किया था. पुलिस आयुक्त वाइबी खुरानिया और वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें