21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेरा मुख्यालय में तीन दिनों तक चला तलाशी अभियान खत्म, परिसर के पास कर्फ्यू जारी

सिरसा/चंडीगढ़ : हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के परिसरों में तीन दिनों से चल रहा तलाशी अभियान पूरा हो गया है. इसके साथ ही, यह भी पता चला कि इसके अंदर चल रहे अस्पताल से भेजे जानेवाले शवों का कोई उपयुक्त रिकाॅर्ड नहीं रखा जाता था और एक स्किन बैंक बगैर लाइसेंस […]

सिरसा/चंडीगढ़ : हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के परिसरों में तीन दिनों से चल रहा तलाशी अभियान पूरा हो गया है. इसके साथ ही, यह भी पता चला कि इसके अंदर चल रहे अस्पताल से भेजे जानेवाले शवों का कोई उपयुक्त रिकाॅर्ड नहीं रखा जाता था और एक स्किन बैंक बगैर लाइसेंस के चलाया जा रहा था. इस बीच, हरियाणा पुलिस ने कहा है कि पंचकूला हिंसा के सिलसिले में डेरा के एक वरिष्ठ सदस्य गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि डेरा प्रमुख की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं.

हरियाणा सरकार के जन संपर्क विभाग के उप निदेशक सतीश मेहरा के मुताबिक तलाशी अभियान में दो गुप्त सुरंगों का पता चला. इनमें से एक सुरंग डेरा प्रमुख के आवास को साध्वियों के हॉस्टल से जोड़ती है, जबकि दूसरी सुरंग एक अवैध पटाखा फैक्टरी से जुड़ती है. एक अवैध फैक्टरी की मौजूदगी का पता चला और एके 47 कारतूस का एक खाली डब्बा जैसी स्तब्ध करनेवाली चीजें भी मिली हैं. अवैध फैक्टरी से 84 कार्टन पटाखे और रसायन भी मिले हैं. इसके अलावा डिजाइनर कपड़े और टोपियां मिली हैं. मेहरा ने बताया कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रीगनेंसी (एमटीपी) अधिनयिम को डेरा द्वारा लागू करने में अनियमितता होने का भी पता चला है. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान में कई सरकारी एजेंसियां शामिल थी. इसके पूरा होने के बाद अब मोबाइल इंटरनेट और ट्रेन सेवाएं कल से बहाल हो जायेंगी, जो अब तक स्थगित थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा परिसर के पास कर्फ्यू लगा रहेगा.

उन्होंने कहा कि स्थानीय बाशिंदों को रोजर्मा की जरूरत की चीजें खरीदने के लिए इसमें ढील दी जायेगी. सुरक्षा बलों और विभिन्न सरकारी विभागों ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के साथ आठ सितंबर को एक समन्वित तलाशी अभियान शुरू किया था. इसमें पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और नागरिक प्रशासन के कर्मियों को शामिल किया गया था. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एक निर्देश पर इसे शुक्रवार को शुरू किया गया था. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ्तारी के दो हफ्ते बाद यह तलाशी अभियान किया गया। बलात्कार के दो मामलों में डेरा प्रमुख को एक विशेष अदालत ने दोषी और 20 साल की जेल की सजा सुनायी थी. मेहरा ने रविवारकी शाम यहां संवाददाताओं से कहा, डेरा में तलाशी अभियान प्रक्रिया आठ सितंबर से शुरू हुई थी और इसकी निगरानी अदालत आयुक्त एकेएस पवार कर रहे थे. तलाशी अभियान आज तक जारी रहा और यह प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा, अभियान सुगम और शांतिपूर्ण रहा. तलाशी अभियान अब 100 फीसदी पूरा हो गया है. मेहरा ने कहा, इस अभियान में लगायी टीमों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट अदालत आयुक्त को सौंप दी है, जो अब अपनी रिपोर्ट पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को सौंपेंगे.

तलाशी का ब्योरा देते हुए मेहरा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने डेरा के अंदर चल रहे एक अस्पताल की तलाशी ली और एक स्किन बैंक को सील कर दिया जो बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से चल रहा था. इसने यह भी पाया गया कि वहां स्थित अस्पताल से भेजे जानेवाले शवों का कोई रिकाॅर्ड नहीं रखा जाता था. तलाशी में फोरेंसिक टीम भी शामिल थी. उन्होंने बताया कि लकड़ी काटने की कुछ मशीनें भी जब्त की गयी और कुछ लाठियां बरामद की गयी. अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान कंप्यूटर हार्ड डिस्क ड्राइव, एक ओबी वैन, चलन से बाहर हो चुके 7,000 रुपये मूल्य के नोट, 12,000 रुपये नकद और कुछ दवाइयां, एक वाकी टाॅकी भी जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि डेरा के अंदर उपकार कॉलोनी से अधिकारियों ने पांच लड़के भी पाये. वहां डेरा अनुयायी स्थायी रूप से रहते थे.

डेरा परिसर करीब 800 एकड में फैला हुआ है. तलाशी के लिए इसे 10 भागों में बांटा गया था. मेहरा ने इससे पहले बताया था कि एक अन्य फाइबर ग्लास सुरंग का भी सुरक्षा बलों ने पता लगाया है जो डेरा प्रमुख के निजी आवास से करीब पांच किमी दूर खुलती है. अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को एक अपंजीकृत लग्जरी कार बरामद की गयी थी. पिछले महीने डेरा प्रमुख को बलात्कार के दो मामलों में अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकूला में गुरमीत के समर्थकों ने हिंसा की थी जिसमें 35 लोग मारे गये थे. इसके मद्देनजर तलाशी अभियान शुरू किया गया.

इस बीच, चंडीगढ़ में पुलिस ने बताया कि पंचकूला में 25 अगस्त को कथित तौर पर हिंसा भड़काने को लेकर डेरा की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ सदस्य गोविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद हिंसा की यह घटना हुई थी. पुलिस ने बताया कि गोविंद घटना के दिन पंचकूला में हिंसा के केंद्र हैफेड चौक पर मौजूद था. पंचकुला पुलिस आयुक्त एएस चावला ने बताया कि हमने उसे जीरकपुर से गिरफ्तार किया है. चावला ने यह भी बताया कि पुलिस डेरा सच्चा सौदा के दो प्रमुख लोगों हनीप्रीत और आदित्य इंसां की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने हनीप्रीत और आदित्य के देश छोड़ कर भागने की आशंका के चलते उनके खिलाफ एक सितंबर को लुकआउट नोटिस जारी किया था. उन्होंने कहा, हम कई स्थानों पर छापे मार रहे हैं. हमारी टीमें उनका पता लगाने कई इलाकों में गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें