Loading election data...

बोली शिवसेना- पीएम मोदी ने सुप्रिया सूले को की थी मंत्री पद देने की पेशकश

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सूले को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने की पेशकश की थी. यह दावा शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने किया है. पार्टी के मुखपत्र सामना में रविवार को प्रकाशित एक लेख में राउत ने कहा कि पवार के साथ एक मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 12:56 PM

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सूले को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने की पेशकश की थी. यह दावा शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने किया है. पार्टी के मुखपत्र सामना में रविवार को प्रकाशित एक लेख में राउत ने कहा कि पवार के साथ एक मुलाकात में उन्होंने मीडिया में आई उन खबरों के बारे में पूछा जिनमें कहा गया था कि पवार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.

Just Politics : महाराष्ट्र में कुर्सी का मोह कांग्रेस और शिवसेना को साथ लाया, यह रहा नतीजा

राउत ने लिखा, पवार ने मुझसे कहा कि मीडिया में आयी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने इस तरह की खबरों को मूर्खता की हद करार दी. उन्होंने दावा किया कि पवार ने कहा, मेरी पार्टी के बारे में अफवाह फैलाई जा रही हैं. मोदी ने एक बार मुझसे कहा था कि वह सुप्रिया को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं. उस बैठक में मौजूद सुप्रिया ने मोदी से कहा कि वह भाजपा में शामिल होने वाली अंतिम व्यक्ति होंगी. शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि पवार ने उन्हें बताया कि राकांपा का रख स्पष्ट है, फिर भी भ्रम पैदा करने के लिए अफवाह फैलायी जा रही है.

बोली शिवसेना- गोरक्षा करने वाले लोग कल तक थे हिंदू, लेकिन वे आज बन गये हैं हत्यारे

राउत ने कहा, शरद पवार यह कहते हैं. लेकिन राकांपा के ऐसे वरिष्ठ नेता भी हैं जो (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं. शिवसेना के लिए चिंता का कोई कारण नहीं है, चाहे राकांपा फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहे या मुख्यमंत्री राकांपा नेताओं के साथ गुप्त बैठकें करें. मीडिया ने जब प्रतिक्रिया के लिए पवार से संपर्क करने की कोशिश की तो राकांपा प्रमुख के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि वह अपने गृहनगर बारामती में हैं और उचित समय पर सामना के लेख का जवाब देंगे.

Next Article

Exit mobile version