Loading election data...

…जब तिहाड़ जेल में महिला कैदियों ने किया रैंप वॉक

नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल में रैंप वॉक और जेल कैदियों के लिए खास फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें पर्ल एकेडमी के साथ मिल कैदियों ने भी मॉडल के कपड़े डिजाइन किये. पिछले कई दिनों से तिहाड़ में कला अभियान चल रहा है . यह रैंप वॉक इसके अंतरगत आयोजित किया गया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 1:59 PM
नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल में रैंप वॉक और जेल कैदियों के लिए खास फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें पर्ल एकेडमी के साथ मिल कैदियों ने भी मॉडल के कपड़े डिजाइन किये. पिछले कई दिनों से तिहाड़ में कला अभियान चल रहा है
.
यह रैंप वॉक इसके अंतरगत आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि दिल्ली के कानून मंत्री कैलाश गहलोत थे. विशेष अतिथि के रूप में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को बुलाया गया था. शो में कई मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया, जेल की कैदियों को रैंप पर देख हर कोई ताज्जुब में पड़ गया.
शो की खास बात यह थी की मॉडल्स के कपड़े तिहाड़ के कैदियों ने डिजाइन किये थे. इन कैदियों को पर्ल एकैडमी ने डिजाइनिंग सिखाया है. यहां प्रस्तुत की गयी मॉडल्स की सारी ड्रेस खादी से तैयार की गयी है. वहीं तिहाड़ जेल के कैदियों ने डांस व गाने की प्रस्तुति की. साउथ अफ्रीका की रहने वाली एक महिला कैदी ने हिंदी में गाना गा कर सबका दिल जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version