मोदी ने किया नामांकन पत्र दाखिल, सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त
नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, टीआरएस प्रमुख के . चंद्रशेखर राव और पीडीपी नेता तारिक हामिद कारा सहित भारी संख्या में प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई. लोकसभा चुनाव के मैदान में […]
नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, टीआरएस प्रमुख के . चंद्रशेखर राव और पीडीपी नेता तारिक हामिद कारा सहित भारी संख्या में प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई.
लोकसभा चुनाव के मैदान में पहली बार उतर रहे 63 वर्षीय मोदी ने एक रोड शो के बाद गुजरात की वडोदरा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. भाजपा नेता का काफिला वडोदरा के व्यस्त इलाके से गुजरा जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड पडा था. मोदी से मुकाबले के लिए चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने पांच अप्रैल को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था.
अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए काफी संख्या में उम्मीदवार आज निर्वाचन अधिकारी के कार्यालयों में पहुंचे क्योंकि सातवें चरण के चुनाव के लिए 89 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया अपने अंतिम क्षणों में पहुंच गई थी.
लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा, दोनों के लिए चंद्रशेखर राव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने मेडक लोकसभा सीट और तेलंगाना क्षेत्र के गाजवेल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.