दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में चूक, खुले दरवाजे के साथ दौड़ती रही ट्रेन

नयी दिल्ली :दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे लोगों की दिल की धड़कन उस वक्त तेज हो गयी जब प्लेटफार्म से मेट्रो दरवाजा खुले ही दौड़ने लगी. टनल के भीतर मेट्रो ने रफ्तार पकड़ ली और उधर यात्रियों की सांसे फूलने लगी. घटना सोमवार रात करीब दस बजे की है और मेट्रो की येलो लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 7:39 AM

नयी दिल्ली :दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे लोगों की दिल की धड़कन उस वक्त तेज हो गयी जब प्लेटफार्म से मेट्रो दरवाजा खुले ही दौड़ने लगी. टनल के भीतर मेट्रो ने रफ्तार पकड़ ली और उधर यात्रियों की सांसे फूलने लगी. घटना सोमवार रात करीब दस बजे की है और मेट्रो की येलो लाइन यानी गुड़गांव बादली लाइन की है.2014 में इस तरह की लापरवाही की घटना हुई थी. सूत्रों के मुताबिक मेट्रो ट्रेन गुड़गांव की तरफ से आकर विश्वविद्यालय की ओर जा रही थी.

चावड़ी बाज़ार मेट्रो स्टेशन तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन चावडी बाजार से जैसे ही मेट्रो आगे बढ़ी, कोच का एक दरवाजा बंद ही नहीं हुआ. यूं तो मेट्रो के दरवाजों में सेंसर लगे होते हैं और दरवाजा बंद नहीं होने तक मेट्रो आगे नहीं बढ़ती है, लेकिन यहां कुछ ऐसी तकनीकी खराबी आयी कि दरवाजा खुला होने के बावजूद मेट्रो ने रफ्तार पकड़ ली और चांदनी चौक की तरफ बढ़ गई.लोगों ने इमरजेंसी अलार्म बजाने की कोशिश की लेकिन वह भी नहीं बजा. मेट्रो के अंदर मौजूद लोगों ने खुले दरवाजे का वीडियो बना लिया.

https://t.co/ciwH0ckyEF

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि समस्या सिर्फ एक दरवाजे के साथ थी. किसी भी प्रकार की देरी या ट्रेनों के इकट्ठा होने से बचने के लिए ट्रेन को विश्वविद्यालय स्टेशन ले जाया गया. घटना के तुरंत बाद ट्रेन ऑपरेटर को सुरक्षा में चूक के कारण निलंबित कर दिया गया. इसी तरह का मामला जुलाई 2014 में भी हुआ था, तब इसी लाइन पर घिटोरनी और अर्जनगढ़ स्टेशनों के बीच चल रही ट्रेन के सभी दरवाजे खुले रह गये थे

Next Article

Exit mobile version