नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का हाल बयां कर रहे हैं लेकिन वह भूल गये कि वोटर तो भारतीय ही हैं. इस बात का उल्लेख करना कि कांग्रेस घमंडी हो गयी और कांग्रेस चुनाव हार गयी ऐसा कहकर राहुल ने खुद सोनिया गांधी पर ही सवाल उठाये हैं.
स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करना आशचर्यजनक नहीं है. एक असफल वंश ने आज अपनी असफल राजनैतिक यात्रा के बारे में अमेरिका में बताया.उन्होंने कहा कि वंशवाद पर राहुल गांधी ने जो कुछ कहा है वह देश के लोगों का अपमान है. राहुल गांधी ने जो कांग्रेस पार्टी में अहंकार के बारे में संकेत दिया है, उनकी पार्टी के लिए चिंता की बात है. उनकी सफलता और विपलता का मापदंड अमेठी आकर देना चाहिए.
स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति सभी एक सामान्य परिवार से आते हैं.
A failed dynast today chose to speak about his failed political journeys in USA: Smriti Irani on Rahul Gandhi pic.twitter.com/1hCoXHyMeY
— ANI (@ANI) September 12, 2017
आपको बता दें किकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के बर्कले में प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में मंगलवार को कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राइट विंग नेता कह रहे हैं कि एक जगह जाओ. मेरे नाना भी यहां आ चुके हैं और भाषण दे चुके हैं, आपने मुझे भी बुलाया उसके लिए धन्यवाद. राहुल ने कहा कि भारत एक बड़ा देश है, अगर कोई कहता है कि वह भारत को समझता है तो नासमझ है. भारत में कई राज्य हैं, कई प्राकृतिक संसाधन है. जो लोग सोच रहे थे कि भारत आगे नहीं बढ़ सकता है वो सभी गलत साबित हुए.
राहुल गांधी की दो सप्ताह की अमेरिका यात्रा शुरू, कांग्रेस ने बताया क्या है उनका विस्तृत कार्यक्रम
फडनवीस ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- 5,000 करोड़ रुपये लेकर महाराष्ट्र के किसानों का करें कर्ज माफ
#RGinUS : एक गलती और राहुल गांधी हो गये ट्रोल…!