सेरोगेसी के जरिये जन्मी डॉली शिवानी ने 11 मिनट में 103 तीर चलाकर बनाया रिकॉर्ड

विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) : होनहार बिरवान के होत चिकने पात. इस कहावत को चरितार्थ किया है विजयवाड़ा की चेरूकुरी डॉली शिवानी ने. शिवानी मात्र पांच साल की है लेकिन उसके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. शिवानी एक बेहतरीन तीरंदाज हैं और उन्होंने मात्र 11 मिनट और 19 सेकेंड में 103 तीर चलाये. उन्होंने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 10:48 AM

विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) : होनहार बिरवान के होत चिकने पात. इस कहावत को चरितार्थ किया है विजयवाड़ा की चेरूकुरी डॉली शिवानी ने. शिवानी मात्र पांच साल की है लेकिन उसके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

शिवानी एक बेहतरीन तीरंदाज हैं और उन्होंने मात्र 11 मिनट और 19 सेकेंड में 103 तीर चलाये. उन्होंने यह रिकॉर्ड 10 मीटर की दूरी में तीर चलाकर बनाया.
शिवानी के नाम देश की सबसे कम उम्र की तीरंदाज बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. शिवानी का सेरोगेसी के जरिये जन्म हुआ है. उनके पिता सत्यनारायण चेरूकुरी एक तीरंदाजी एकेडमी चलाते हैं. शिवानी का भाई अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीरंदाज था जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी उसकी बहन की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version