आईटीआई का छात्र भी ब्लू व्हेल की चपेट में, अस्पताल में भर्ती कराया गया

बालेश्वर (ओडिशा) : घातक ऑनलाइन ब्लू व्हेल चैलेंज खेल में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी संस्थान के प्रिंसिपल से छात्र के असामान्य व्यवहार को लेकर मिली सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 2:04 PM

बालेश्वर (ओडिशा) : घातक ऑनलाइन ब्लू व्हेल चैलेंज खेल में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी संस्थान के प्रिंसिपल से छात्र के असामान्य व्यवहार को लेकर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कल 17 वर्षीय एक छात्र को बचाया जो मानसिक रुप से अवसाद में था. उन्होंने बताया कि छात्र को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर खुद को नुकसान पहुंचाने का किसी तरह का कोई निशान नहीं है.
हालांकि, वह अवसाद में नजर आ रहा है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बालेश्वर जिले में जलेश्वर इलाके का रहने वाला छात्र किराये के घर में रहता था. उसके कुछ दोस्तों ने उसके व्यवहार में पिछले कुछ दिनों से अचानक से बदलाव देखा और प्रिंसिपल को इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ खेल के बारे में चर्चा की थी.

Next Article

Exit mobile version