सीतारमण, गोयल, प्रधान समेत कई मंत्री पुनर्गठित कैबिनेट समितियों में शामिल, नकवी व उमा बाहर

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल मेंतीन सितंबर को हुए फेरबदल के बाद पुनर्गठित कैबिनेट समिति के महत्वपूर्ण सदस्यों में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए हैं. रक्षा मंत्री के रूप में पदोन्नत होने के बाद निर्मला सीतारमण सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति में सदस्य के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 5:17 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल मेंतीन सितंबर को हुए फेरबदल के बाद पुनर्गठित कैबिनेट समिति के महत्वपूर्ण सदस्यों में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए हैं. रक्षा मंत्री के रूप में पदोन्नत होने के बाद निर्मला सीतारमण सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति में सदस्य के रूप में शामिल हुई है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं.

वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास फेरबदल से पहले रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था. इसके अन्य सदस्यों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हैं. शहरी विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी को भी कैबिनेट समिति का हिस्सा बनाया गया. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अब संसदीय मामलों के कैबिनेट समिति का हिस्सा नहीं हैं. नकवी को संसदीय कार्य मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री से पदोन्नति दी गयी है. एसएस अहलूवालिया भी अब संसदीय मामलों पर कैबिनेट समिति का हिस्सा नहीं हैं.

विजय गोयल को संसदीय मामलों पर नवगठित कैबिनेट समिति में शामिल किया गया है. गोयल को संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनाया गया है. इस समिति में अर्जुन राम मेघवाल को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. सीमारमण और गोयल को राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट समिति तथा आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति का हिस्सा बनाया गया है. धर्मेंद्र प्रधान को आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति का हिस्सा बनाया गया है. उमा भारती किसी भी कैबिनेट समिति की सदस्य नहीं हैं. उनसे हाल ही में मंत्रिमंडल फेरबदल में जल संसाधन मंत्रालय का प्रभार ले लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version