20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटीदार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने पर मचा हंगामा, सूरत में दो बसें फूंकी गयी

सूरत: गुजरात में सूरत के पाटीदारों के दबदबे वाले इलाके में देर रात अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने दो बसों को आग के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सौराष्ट्र भवन में गुजरात भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से कथित तौर पर जुड़े […]

सूरत: गुजरात में सूरत के पाटीदारों के दबदबे वाले इलाके में देर रात अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने दो बसों को आग के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सौराष्ट्र भवन में गुजरात भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से कथित तौर पर जुड़े कुछ लोगों ने हंगामा मचाया था. यह कार्यक्रम भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया था. भाजपा पूरे राज्य में इस तरह की बैठकें आयोजित कर रही है.

पुलिस ने जैसे ही पाटीदार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया तो हंगामा मच गया. सूरत के पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. यही नहीं हीराबाग सर्किल में दो बसें भी फूंक दी. इलाके में अब स्थिति नियंत्रण में है. कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा.

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे आज पहुंचेंगे गुजरात, अगवानी करेंगे पीएम मोदी

यहां उल्लेख कर दें कि सूरत में पाटीदारों की आबादी 10 लाख से अधिक है. पाटीदार समुदाय को 2015 में हार्दिक पटेल के रूप में नया नेता मिला था जिसने आरक्षण को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन किया था. मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रुतविज पटेल ने कहा कि यह घटना पटेल समुदाय के रुख को उजागर नहीं करती. यह बवाल कुछ लड़कों द्वारा किया गया. पूरा पटेल समुदाय हमारे साथ है.

वहीं दूसरी ओर घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हार्दिक पटेल ने दावा किया कि विरोध शांतिपूर्ण हो रहा था लेकिन पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर दिया. उन्होंने पाटीदार बहुल क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम की अनुमति न देने की पुलिस से अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें