धांधली होने पर करें शिकायत
आप मतदान अवश्य करें. संविधान ने आपको यह अधिकार दिया है. इसका प्रयोग हर हाल में करें.आपका एक वोट कीमती हैआपके एक वोट से बहुत फर्क पड़ता है. सिर्फ एक वोट से प्रत्याशी जीत-हार सकते हैं.एक वोट से सरकार बनती भी है और गिरती भी है. धांधली होने पर खबर करें संसदीय क्षेत्र : उपायुक्त […]
आप मतदान अवश्य करें. संविधान ने आपको यह अधिकार दिया है. इसका प्रयोग हर हाल में करें.आपका एक वोट कीमती हैआपके एक वोट से बहुत फर्क पड़ता है. सिर्फ एक वोट से प्रत्याशी जीत-हार सकते हैं.एक वोट से सरकार बनती भी है और गिरती भी है.
धांधली होने पर खबर करें
संसदीय क्षेत्र : उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी का फोन नंबर
रांची : 0651-2215855,94713-08333 व 1800356560
कोडरमा : 06532-222072, 94311-44644 (डीसी गिरिडीह)
चतरा : 06541-223034 , 94701-97499 (डीसी चतरा)
पलामू : 06562-223081, 9199589407 (डीसी पलामू)
लोहरदगा : 06524-223081, 993110327 (डीसी गुमला)
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम : 0651-2442025, 0651-2442026, 0651-2442033, 0651-2442035.
प्रभात खबर में भी करें शिकायत
मतदान के दौरान किसी तरह
की गड़बड़ी, हिंसा की शिकायत
प्रभात खबर कार्यालय में भी
कर सकते हैं.फोन नंबर
0651-3053119
समय : सुबह 10 बजे से मतदान खत्म होने तक
जरा इन तथ्यों-आंकड़ों को पढ़िए
1999 में सिर्फ एक वोट से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गयी थी. आंकड़ा था
एनडीए
269
विपक्ष
270
2008 : नाडवाड़ा विधानसभा
केएस चौहान (भाजपा) 62216
सीपी जोशी (कांग्रेस) 62215
नतीजा : जोशी सिर्फ एक वोट से हारे. वे मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे. उनके परिवार के तीन सदस्य वोट देने नहीं गये थे.
2004 : संथेमराहल्ली विधानसभा
ध्रुव नारायण (कांग्रेस) 40752
एआर कृष्णामूर्ति (जेडीएस) 40751
नतीजा : एक वोट से ध्रुव जीते
2008 : धार विधानसभा
नीना विक्रम वर्मा (भाजपा) 50510
बीएम गौतम (कांग्रेस) 50509
नतीजा : एक वोट से गौतम हारे
तो.. देखा न आपने, आपके एक वोट का असर. अब निकलिए घर से, मतदान केंद्र पर जाइए, भले ही वहां पंक्ति में आपको खड़ा रहना पड़े लेकिन हिचकिए नहीं, वोट देकर ही घर लौटिए. अपना भविष्य बेहतर बनाने और अपने देश को सशक्त करने के लिए बगैर किसी लोभ-भय के वोट दीजिए. ऐसा न हो कि आप वोट न दें और फिर पांच साल तक पछताते रहें.इवीएम में कैसे डालें अपना वोट : इवीएम में सभी प्रत्याशियों के नाम, उनका दल और चुनाव चिह्न् अंकित होता है. आप अपनी पसंद के उम्मीदवार और उनके चुनाव चिह्न् के सामने नीला बटन दबायें. अगर कोई पसंद नहीं है, तो नोटा के सामने का बटन दबायें. बटन दबाने के साथ ही चुनाव चिह्न् की बायीं ओर लाल बत्ती चमकेगी. इसी समय सीटी की आवाज सुनायी देगी. यानी आपका वोट दर्ज हो गया है.
बोगस वोटिंग होने की स्थिति में क्या करें : बूथ पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी से संपर्क कर तुरंत शिकायत दर्ज करायें. वे आपको वोट दिलाने की व्यवस्था करेंगे.
पहचान पत्र के लिए ये भी हैं मान्य : पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य/केंद्र, सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक सेक्टर द्वारा जारी पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड), आधार कार्ड, एनपीआर, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता परची.यह ध्यान रखें
1. किसी पार्टी या उसके एजेंट की गाड़ी से वोट देने न जायें
2. पार्टी या एजेंट से पैसा लेकर वोट न दें. यह अपराध है
3. प्रत्याशी या राजनीतिक दल द्वारा आयोजित भोज में न जायें. शराब या नशीला पदार्थ न लें. यह रिश्वत है.
4. किसी धार्मिक या आध्यात्मिक गुरु को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी को किसी खास पार्टी या प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहे. आप इससे प्रभावित न हों.
5. आप एक ही जगह वोट दे सकते हैं. दो जगह आपका नाम अगर दर्ज है तो भी नहीं.