राम रहीम की काली करतूतों से उठेगा पर्दा, 5000 CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग वाला हार्ड डिस्‍क बरामद

चंडीगढ़ : रेप केस में 20 साल की सजा काट रहा डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख राम रहीम की करतूतों का रोजाना खुलासा हो रहा है. डेरा सच्चा सौदा में लगातार तीन दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कई चौकाने वाले तथ्‍य सामने आये. पुलिस को राम रहीम की करतूतों का पर्दाफाश करने वाला पुख्‍ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 7:05 PM

चंडीगढ़ : रेप केस में 20 साल की सजा काट रहा डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख राम रहीम की करतूतों का रोजाना खुलासा हो रहा है. डेरा सच्चा सौदा में लगातार तीन दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कई चौकाने वाले तथ्‍य सामने आये.

पुलिस को राम रहीम की करतूतों का पर्दाफाश करने वाला पुख्‍ता सबूत हाथ लगा है. पुलिस ने डेरा सच्‍चा सौदा से 5000 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग वाला एक हार्ड डिस्‍क बरामद किया है.

डेरा मुख्यालय में तीन दिनों तक चला तलाशी अभियान खत्म, परिसर के पास कर्फ्यू जारी

हार्ड डिस्‍क की पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि हार्ड डिस्‍क राम रहीम के काली करतूतों का भंड़ाफोड़ करेगा. इधर पुलिस ने राम रहीम के ड्राइवर और आइटी हेड़ को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि डेरा सच्‍चा सौदा से पुलिस ने जिस हार्ड डिस्‍क को बरामद किया है उसमें राम रहीम के जेल जाने से पहले का पूरा रिकॉर्डिंग है. बताया जा रहा है कि हार्ड डिस्‍क में डेरा मुख्‍यालय के सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड है. पुलिस ने हार्ड डिस्‍क को डेरा मुख्‍यालय के एक टायलेट से बरामद किया है.
गौरतलब हो कि हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के परिसरों में तीन दिनों तक तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें दो गुप्त सुरंगों का पता चला. इनमें से एक सुरंग डेरा प्रमुख के आवास को साध्वियों के हॉस्टल से जोड़ती है, जबकि दूसरी सुरंग एक अवैध पटाखा फैक्टरी से जुड़ती है. एक अवैध फैक्टरी की मौजूदगी का पता चला और एके 47 कारतूस का एक खाली डब्बा जैसी स्तब्ध करनेवाली चीजें भी मिली हैं.
अवैध फैक्टरी से 84 कार्टन पटाखे और रसायन भी मिले हैं. इसके अलावा डिजाइनर कपड़े और टोपियां मिली हैं. इसके अलावा डेरा मुख्‍यालय में स्किन बैंक का खुलासा हुआ, जिसमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं. इसके आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि कहीं डेरे से मानव अंगों की तस्करी तो नहीं होती थी.

Next Article

Exit mobile version