डीयू नतीजे पर कांग्रेस ने कहा, मुल्क का माहौल बदल रहा है, युवा सबक सिखाएंगे मोदी को

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में दो पदों पर एनएसयूआई उम्मीदवारों को मिली जीत का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि मुल्क का माहौल बदल रहा है और देश के युवा ही मोदी सरकार को अगले आम चुनाव में सबक सिखायेंगे. कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 7:58 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में दो पदों पर एनएसयूआई उम्मीदवारों को मिली जीत का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि मुल्क का माहौल बदल रहा है और देश के युवा ही मोदी सरकार को अगले आम चुनाव में सबक सिखायेंगे.

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, हम एनएसयूआई को मुबारकबाद देना चाहते हैं कि दिल्ली विश्वविवद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर उसे सफलता मिली है. एनएसयूआई के साथी बता रहे थे कि एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव नतीजों में धांधली करवायी है.

वास्तविकता यह है कि चारों पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवारों को सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ एनएसयूआई के पास सारे विकल्प खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि चुनाव में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया. बाद में अदालत के आदेश पर उनके नामांकन को मंजूरी दी गयी और वह उम्मीदवार चुनाव जीत गया.
तिवारी ने कहा कि यह जीत का अकेला मामला नहीं है. इससे पहले गुवाहाटी, राजस्थान एवं पंजाब विश्वविद्यालयों में एनएसयूआई को सफलता मिल चुकी है. उन्होंने कहा, मुल्क का माहौल बदल रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के आम चुनावों से पहले युवाओं को लंबे सपने दिखा कर गुमराह किया था. अब देश के युवा ही मोदी सरकार को आम चुनाव में सबक सिखायेंगे.
तिवारी ने यह भी दावा किया कि देश में जब भी बदलाव होते हैं वे युवाओं के संगठनों के माध्यम से ही होते हैं. कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई के रॉकी तुशीद और कुणाल सहरावत ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में क्रमश: अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर सफलता पायी. एबीवीपी की महामेधा नागर ने सचिव और उमा शंकर ने संयुक्त सचिव पद पर विजय पायी.

Next Article

Exit mobile version