भारत सरकार दे रही है स्कॉलरशिप, योग्यता के आधार पर लें और पढ़ाई का सपना पूरा करें

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विभिन्न स्तर की शिक्षा प्राप्त करने को इच्छुक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप का आवेदन जारी किया गया है़ इनकी मदद से छात्र अपनी पढ़ाई के सपने को पूरा कर सकते हैं. अधिकांश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इसमें दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 12:13 PM

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विभिन्न स्तर की शिक्षा प्राप्त करने को इच्छुक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप का आवेदन जारी किया गया है़ इनकी मदद से छात्र अपनी पढ़ाई के सपने को पूरा कर सकते हैं. अधिकांश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इसमें दो योजना विशेष रूप से अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है़

नेशनल गर्ल्स चाइल्ड सेकेंडरी एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम

यह स्कॉलरशिप एसटी, एससी छात्राओं के लिए है, जिनकी उम्र 16 वर्ष से कम है़ साथ ही आठवीं कक्षा पास कर राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूल में नौवीं कक्षा में प्रवेश ले चुकी हों.

इस स्कॉलरशिप के लिए अविवाहित होना भी एक मापदंड है. आवेदन ऑनलाइन करना होगा़ इस स्कॉलरशिप के तहत 3000 रुपये बैंक खाते में जमा किये जायेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. आवेदन के लिए वेबसाइट www.b4s.in की मदद ले सकते हैं.

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनोरिटी स्टूडेंट्स

यह छात्रवृत्ति भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दी जाती है. इसका लाभ वैसे छात्रों को मिलता है, जो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं. छात्र को पिछली कक्षा में 50 फीसदी अंक होना आवश्यक है. साथ ही पारिवारिक आय एक लाख रुपये प्रति वर्ष से कम हो. आवेदन ऑनलाइन करना होगा़ इस स्कीम के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 100 रुपये प्रति माह, छह से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 500 रुपये और 350 रुपये प्रति माह ट्यूशन फीस दी जायेगी़ आवेदन 30 सितंबर तक कर सकते हैं. आवेदन http://www.b4s.in/raj/PMS पर किया जा सकता है़

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटी

अल्पसंख्यक समुदाय के वैसे विद्यार्थी जो 10वीं कक्षा के बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. उनके लिए आर्थिक मदद दी जाती है़ यह स्कॉलरशिप 11वीं या 12वीं, अन्य संस्थानों में तकनीकी व व्यावसायिक कोर्स में स्नातक, स्नातकोत्तर या पीएचडी के लिए नामांकन ले चुके विद्यार्थियों के लिए है़ इसके लिए पिछली कक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक और पारिवारिक आय दो लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम होना चाहिए़ इसमें 11-12वीं के विद्यार्थियों को सात हजार रुपये प्रतिवर्ष,11-12वीं में तकनीकी या व्यावसायिक कोर्स करनेवाले को 10 हजार रुपये प्रति वर्ष, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को 6600 से 9840 रुपये प्रति वर्ष दिया जायेगा. उम्मीदवार 30 सितंबर तक वेबसाइट http://www.b4s.in/raj/PMS wv पर जाकर अावेदन कर सकते हैं.

19वां नेशनवाइड एजुकेशन एंड स्कॉलरशिप सीनियर टेस्ट

भारत के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थी जो 12वीं, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएम, बीडीएस, बीएससी, बीसीए, डिप्लोमा इंजीनियरिंग (अंतिम वर्ष) में पढ़ रहे हैं, वह एनइएसटी के लिए दो वर्गों में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 12वीं में सिर्फ साइंस (पीसीएम, पीसीबी) के छात्र ही योग्य होंगे. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को 35 हजार से एक लाख रुपये तक छात्रवृति दी जायेगी. इसके लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.

Next Article

Exit mobile version