गुड़गांव/मुंबई : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीइओ रेयान पिंटो, चेयरमैन अॅागस्टिन पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर फ्रीडा पिंटो के ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका को बंबई हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि वे उन्हें सिर्फ शुक्रवार तक गिरफ्तारी से छूट दे सकते हैं, वह भी तब जब वे अपना पासपोर्ट जमा करा दें. गुरुवार को सुनवाई के दौरान रेयान पिंटो के वकील नीतिन प्रधान ने बंबई हाईकोर्ट में इन्हें बेल देने की वकालत करते हुए दलील दी कि ना तो रेयान स्कूल के ट्रस्टी हैं और ना ही वे यहां पेरोल पर हैं इसलिए उन्हें जमानत दी जाये. बुधवार को रेयानके बेल पीटिशन पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी गयी थी. प्रद्युम्न हत्याकांड में अब रेयानकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गयी है.
इससे पहले गुरुवारको रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में एक नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान जब एसआइटी ने स्कूल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो वे चौंक गये. एक फुटेज में प्रद्युम्न खून से लथपथ रेंगते हुए वॉशरूम से बाहर आने की कोशिश करता दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हत्या का आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार 7 बजकर 40 मिनट पर स्कूल पहुंचा और बस से उतर कर टॉयलेट की तरफ गया.
कुछ देर बाद यानी 7 बजकर 55 मिनट पर प्रद्युम्न अपनी बहन के साथ स्कूल पहुंचा. उसकी बहन क्लास में जाती है और प्रद्युम्न टॉयलेट की तरफ. फुटेज में 7.55 से 8.10 तक कोई टॉयलेट की तरफ जाता नहीं दिखता. कुछ देर में अशोक टॉयलेट से निकलता है और चला जाता है. उसके बाद प्रद्युम्न अपने गले को पकड़कर रेंगता हुआ दिखाई पड़ता है, वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा होता है. उसके बाद वीडियो फुटेज में स्कूल का माली नजर आता है, जो उसे देखकर शोर मचाता है.
#Ryan School Murder : रेयान समूह के मालिकों की गिरफ्तारी पर गुरुवार तक के लिए रोक, प्रद्युमन के पिता ने किया अग्रिम जमानत का विरोध