आईआईटी बंबई के 1,114 छात्रों का प्लेसमेंट

मुंबई : प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा देश की शीर्ष कंपनियों सहित आईआईटी-बंबई (आईआईटी-बी) के विद्यार्थियों को 2016-17 के प्लेसमेंट सत्र में 300 से अधिक कंपनियों से 1,114 नौकरियों की पेशकश मिली. इन नौकरियों में औसतन 11.41 लाख रुपये के सालाना वेतन पैकेज की पेशकश की गई.एक बयान में आज कहा गया है कि कंपनियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 2:38 PM

मुंबई : प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा देश की शीर्ष कंपनियों सहित आईआईटी-बंबई (आईआईटी-बी) के विद्यार्थियों को 2016-17 के प्लेसमेंट सत्र में 300 से अधिक कंपनियों से 1,114 नौकरियों की पेशकश मिली. इन नौकरियों में औसतन 11.41 लाख रुपये के सालाना वेतन पैकेज की पेशकश की गई.एक बयान में आज कहा गया है कि कंपनियों ने सभी क्षेत्रों मसलन मूल इंजीनियरिंग, शोध एवं विकास, परामर्श, एनालिटिक्स तथा सॉफ्टवेयर में आईआईटी-बी के विद्यार्थियों की नियुक्ति की है.

2016-17 का प्लेसमेंट सत्र दो चरणों में आयोजित किया गया जिसमें 305 कंपनियों ने हिस्सा लिया. प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थान ने कहा है कि उसके 1,114 विद्यार्थियों को औसतन 11.41 लाख रुपये के वार्षिक वेतन की पेशकश की गई. प्लेसमेंट सत्र में हिस्सा लेने वाली प्रमुख कंपनियों में एयरबस ग्रुप, बेन एंड कंपनी, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, गूगल, गोल्डमैन साक्स, इन्टेल, माइक्रोसॉफ्ट, ओएनजीसी, प्रॉक्टर एंड गैंबल, सैमसंग आरएंडडी, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, टाटा स्टील और क्वालकॉम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version