गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ वक्त निकाल कर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के घर पहुंचे और उनके बेटे के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कीं. अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में साबरमती रेलवे स्टेशन के निकट मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मोदी आज यहां पटेल के आवास पर पहुंचे.
केशुभाई के 60 वर्षीय बेटे प्रवीन पटेल का नौ सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह अमेरिका में रहते थे. केशुभाई से उनके आवास पर मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया: श्री केशुभाई पटेल से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके बेटे प्रवीण पटेल के दुखद निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसके साथ मोदी ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह प्रवीण पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते दिख रहे हैं.
प्रवीण की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त करने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी कुछ दिन पहले पटेल के आवास पर पहुंचे थे.