13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा-सेना किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम

वाराणसी: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवारको कहा कि देश की सेना किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है. डोकलाम के गतिरोध और युद्ध विराम के लगातार हो रहे उल्लंघन के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह से तैयार है. सैन्य शक्तियों के साथ […]

वाराणसी: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवारको कहा कि देश की सेना किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है. डोकलाम के गतिरोध और युद्ध विराम के लगातार हो रहे उल्लंघन के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह से तैयार है. सैन्य शक्तियों के साथ ही प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कूटनीति के जरिये भी देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. इसके साथ-साथ रक्षा बल भी हर स्थिति पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. वे यहां काशी हिन्दू विश्विद्यालय के स्वतंत्रता भवन में खुले में शौच की समस्या से मुक्त घोषित छावनी बोर्डों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में बोल रही थीं. उन्होंने वाराणसी कैंट सहित 10 छावनी बोर्डो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुल 25 कैंटोनमेंट बोर्डों में से 14 बोर्ड प्रधानमंत्री की कसौटी पर खरे उतरे हैं और खुले में शौच की समस्या से मुक्ति पा चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान से बच्चों को जोड़ा जाना एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि 2019 तक जब महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनायी जायीगी तब तक स्वच्छ भारत का अभियान पूरा हो जायेगा. रक्षा मंत्रालय के खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम में वाराणसी छावनी बोर्ड के आलावा दानापुर, लखनऊ, देहरादून, मेरठ, लैंडूर, लैंडडाउन,रानीखेत, बरेली और एक अन्य छावनी बोर्ड को सम्मनित किया गया. इस मौके पर इन सभी बोर्ड के आलावा सेना और काशी हिंदू विश्विद्यालय के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें