सीबीएसई ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्कूलों के लिए जारी किया गाइडलाइन, सीसीटीवी लगाना अनिवार्य
नयी दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद देश भर के स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. इसी के मद्देनजर आज सीबीएसई ने स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. यह सर्कुलर स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा है, जिसमें स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी […]
नयी दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद देश भर के स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. इसी के मद्देनजर आज सीबीएसई ने स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. यह सर्कुलर स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा है, जिसमें स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है.
रेयान इंटरनेशनल : अॅागस्टिन, फ्रीडा और रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, कल तक गिरफ्तारी से छूट
सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सीसीटीवी कैमरा स्कूल में लगायें. सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन करायें. साथ ही स्कूल परिसर में दाखिल होने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रखें और किसी को भी यूं ही स्कूल में दाखिल ना होने दें. सीबीएसई ने इस सर्कुलर में कई अन्य आदेश भी दिये हैं.
#Ryan School Murder : स्कूल का माली हिरासत में, कार्यवाहक व पूर्व प्राचार्य से हुई पूछताछ
गौरतलब है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की गला काट कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के आरोप में स्कूल बस के कंडक्टर अशोकु कुमार को गिरफ्तार किया गया है, उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. लेकिन बच्चे के अभिभावकों ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं, उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जिसके कारण यह घटना हुई.