तमिलनाडु:द्रमुक से निकाले गये एमके अलागिरी ने बुधवार को कहा कि छोटे भाई एमके स्तालिन के साथ उनके मतभेद नीति और सिद्धांतों पर आधारित हैं. कोई भी परिवार के संबंधों में दरार पैदा नहीं कर सकता. द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के बेटे अलागिरी ने कहा कि अलग पार्टी बनाने का उनका कोई इरादा नहीं है. उन्हें गत माह पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण द्रमुक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
अलागिरी ने कहा कि ‘मेरे पिता ने यह नहीं कहा कि मैं उनका बेटा नहीं हूं. क्या वह लिखित तौर पर दे सकते हैं कि मैं उनका बेटा नहीं हूं.’ ‘अगर करुणानिधि नहीं हैं, तो द्रमुक भी नहीं है. मेरा नयी पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है.’ कई नेताओं ने समर्थन के लिए अलागिरी से सहमति जतायी. अपने समर्थकों से कहा है कि वे थेनी से द्रमुक उम्मीदवार पोन मुथुरमलिंगम की हार सुनिश्चित करने में सहयोग करें.