रेयान इंटरनेशनल : गिरफ्तारी से बचने के लिए आज पंजाब या हरियाणा हाईकोर्ट का रुख कर सकती है पिंटो फैमिली
मुंबई : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीइओ रेयान पिंटो, चेयरमैन ऑगस्टिन पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर फ्रीडा पिंटो गिरफ्तारी से बचने के लिए आज पंजाब या हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल कर सकते हैं. कल बंबई हाईकोर्ट ने उनकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था, लेकिन आज तक उनकी […]
मुंबई : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीइओ रेयान पिंटो, चेयरमैन ऑगस्टिन पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर फ्रीडा पिंटो गिरफ्तारी से बचने के लिए आज पंजाब या हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल कर सकते हैं. कल बंबई हाईकोर्ट ने उनकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था, लेकिन आज तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक है. कल उन्होंने अपना पासपोर्ट जमा करा दिया था.
Ashok said he was pressurized by Police to accept crime,Police even threatened to kill him.He is innocent: Satpal,relative #RyanSchoolMurder pic.twitter.com/RpYR8H34Lh
— ANI (@ANI) September 15, 2017
रेयान इंटरनेशनल : अॅागस्टिन, फ्रीडा और रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, शुक्रवार तक गिरफ्तारी से छूट
कल रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में एक नया खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान जब एसआइटी ने स्कूल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो वे चौंक गये. एक फुटेज में प्रद्युम्न खून से लथपथ रेंगते हुए वॉशरूम से बाहर आने की कोशिश करता दिख रहा है.प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने पिंटो फैमिली को अग्रिम जमानत दिये जाने का विरोध किया था.