अब बिना आधार के आप नहीं रख सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार कर रही है तैयारी

गुड़गांव : केंद्र सरकार जल्द आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को यहां हरियाणा डिजिटल सम्मेलन-2017 का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे लाइसेंस के दोहरीकरण पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. प्रसाद ने कहा कि मेरी इस बारे में पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 7:36 PM

गुड़गांव : केंद्र सरकार जल्द आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को यहां हरियाणा डिजिटल सम्मेलन-2017 का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे लाइसेंस के दोहरीकरण पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. प्रसाद ने कहा कि मेरी इस बारे में पहले ही केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत हो चुकी है. आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने का काम जल्द शुरू किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: AADHAAR-PAN लिंक करने के लिए 5 दिन बचे, जानें आसान तरीका…!

आधार आंकड़ों की सुरक्षा पर जारी बहस पर उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक सूचना (आंखों की स्कैनिंग और फिंगरप्रिंट) को कूट रूप में रखा जाता है और यह काफी सुरक्षित है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप मेरे आधार कार्ड को देखें, तो इसमें मेरा फोटो है और यह लिखा हुआ है कि मैं पुरुष हूं. इसमें पीछे मेरे पटना के स्थायी पते का ब्योरा है. इसमें और कोई ब्योरा मसलन माता पिता का नाम, जाति, धर्म, शिक्षा, आय या स्वास्थ्य रिकॉर्ड का ब्योरा नहीं है.

एक आधिकारिक बयान में प्रसाद के हवाले से कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया मनी लांड्रिंग रोकने के लिए शुरू की है. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा राज्य की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन भी मौजूद थीं. सम्मेलन का आयोजन राज्य सरकार ने किया है.

Next Article

Exit mobile version