अब शनिवार को भी दिल्ली की अदालतों में सुनवाई करेगी विशेष पीठ, हाईकोर्ट से होगी शुरुआत

नयी दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को आपराधिक एवं जेल अपीलों पर होने वाली सुनवाई को तेज करने के लिए चार विशेष पीठों का गठन किया है. यह सुनवाई शनिवार से शुरू होगी. इस तरह की पहली विशेष खंड पीठ शनिवार को हाईकोर्ट में सुनवाई करेगी और उसके लिए 11 मामले सूचीबद्ध किये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 11:06 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को आपराधिक एवं जेल अपीलों पर होने वाली सुनवाई को तेज करने के लिए चार विशेष पीठों का गठन किया है. यह सुनवाई शनिवार से शुरू होगी. इस तरह की पहली विशेष खंड पीठ शनिवार को हाईकोर्ट में सुनवाई करेगी और उसके लिए 11 मामले सूचीबद्ध किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : Chief Justice ने कहा, फौजदारी मामलों को निबटाने के लिए स्पेशल बेंच बनायें सभी हाईकोर्ट

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता एवं न्यायमूर्ति नवीन चावला, न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी एवं न्यायमूर्ति रेखा पल्ली, न्यायमूर्ति एस पी गर्ग एवं न्यायमूर्ति सी हरिशंकर तथा न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार एवं प्रतिभा एम सिंह की खंडपीठों का गठन किया है.

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता और नवीन चावला की पीठ शनिवार को दिन में साढे 10 बजे से सुनवाई करेगी. दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि पहल का उद्देश्य पुराने मामलों का तेजी से निपटारा करना है. उन्होंने कहा कि सरकार को जानकारी दे दी गयी है और उसके वकीलों से अदालत से सहयोग करने को कहा गया है.

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने हाल में सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखकर शनिवार को सुनवाई करने वाली विशेष पीठों का गठन करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा कि ये पीठ आपराधिक मामलों की सुनवाई करे जिनमें कानूनी मदद देने वाला सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाता है. इसके बाद यह फैसला आया.

Next Article

Exit mobile version