पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF की आधा दर्जन चौकियों पर दागे मोर्टार
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अर्निया सेक्टर में आज पाकिस्तान ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. देर रात से पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से गोलीबारी की गयी जो सुबह 6.45AM तक चला. गौरतलब है कि कल भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. इस संघर्ष विराम उल्लंघन में एक […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अर्निया सेक्टर में आज पाकिस्तान ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. देर रात से पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से गोलीबारी की गयी जो सुबह 6.45AM तक चला. गौरतलब है कि कल भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. इस संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया था.6 घंटे की इस फायरिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स ने मोर्टार सेल का इस्तेमाल किया. लेकिन, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि जम्मू कश्मीर सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जवाबी कार्रवाई में गुरुवार को पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गये थे. इससे पहले बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण गोलीबारी में तीन भारतीय जवान घायल हो गए थे.
उधर, बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम में लश्कर कमांडर अबु इस्माइल अपने साथी अबु कासिम समेत सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया था.पाकिस्तानी आतंकी अबु इस्माइल को आतंकी अबु दुजाना के मारे जाने के बाद लश्कर की कमान सौंपी गई थी. अबु इस्माइल जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था.वहीं, बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स का मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं. इससे पहले बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अखनूर और पूंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर तोड़ा था. सीमापार से की गयी. इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गये थे. भारतीय जवानों के जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के दो रेंजर्स ढेर हो गये थे.
: