बड़ी सफलता: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

कुपवाड़ा : पिछले दिनों से सीमा पर जारी पाकिस्तानी फायरिंग के बीच शनिवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दिया है. मामले को लेकर रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि भारतीय सेना ने कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है और दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 10:20 AM

कुपवाड़ा : पिछले दिनों से सीमा पर जारी पाकिस्तानी फायरिंग के बीच शनिवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दिया है. मामले को लेकर रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि भारतीय सेना ने कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है और दो आतंकियों को मार गिराया है.

फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. सीजफायर की आड़ में वह आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करते रहे हैं. सुरक्षाबलों को शक है कि कहीं कुछ आतंकी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश न कर गये हों. इस साल अबतक 150 आतंकियों को सूबे में मार गिराया गया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से पिछले चार दिनों से फायरिंग जारी है. पाकिस्तान ने अर्निया सेक्टर में देर रात फायरिंग शुरू की जो सुबह सात बजे तक जारी थी.

फौजी को थप्पड़ मारने वाली महिला गिरफ्तार, गाड़ी भी हुई सीज

आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से एक अगस्त तक पाकिस्तान सेना 285 बार संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुकी थी, जबकि 2016 में 228 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया था.

पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों और बस्तियों को निशाना बना कर रातभर गोलीबारी की. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले चार दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य घायल हो गये. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने करीब मध्यरात्रि को अरनिया सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा, गोलीबारी शनिवार सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर रुकी. अधिकारी ने बताया कि साई, त्रेवा और जबाउल गांवों में पाकिस्तान की गोलीबारी में एक मंदिर, दो मकान और तीन गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है. रातभर हुई गोलीबारी में तीन मवेशी भी मारे गये.

पाक की गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद
जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. सीमा पार से हुई गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया. कांस्टेबल बिजेंद्र बहादुर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में अग्रिम चौकी पर बाड़ के पास तैनात थे. तभी देर रात करीब 12 बज कर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और गोलीबारी शुरू कर दी. बीएसएफ के अफसर ने बताया कि एक गोली जवान के बायीं तरफ पेट पर लगी और अस्पताल ले जाते हुए उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा, बीएसएफ के जवानों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. कांस्टेबल बहादुर (32 वर्ष) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के विद्या भवन नारायणपुर गांव के निवासी थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी सुष्मिता सिंह हैं.

Next Article

Exit mobile version