21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रद्युम्न मर्डर: आखिर कौन है वो काले चश्‍मे वाला 6 फुट लंबा शख्स ?

गुरुग्राम : हरियाणा स्थित गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या का मामला उलझता जा रहा है. मामले में एक नये शख्स का नाम सामने आने के संकेत मिलने लगे हैं. इस शख्‍स के बारे में हत्या में आरोपी बस कंडक्टर अशोक ने अपने परिजनों को बताया है. जेल में मिलने गयी भाभी […]

गुरुग्राम : हरियाणा स्थित गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या का मामला उलझता जा रहा है. मामले में एक नये शख्स का नाम सामने आने के संकेत मिलने लगे हैं. इस शख्‍स के बारे में हत्या में आरोपी बस कंडक्टर अशोक ने अपने परिजनों को बताया है. जेल में मिलने गयी भाभी को आरोपी ने इशारा कर इस बात की जानकारी दी कि उसे कहां-कहां मारा गया है. अनुराधा के अनुसार अशोक ने यह भी कहा कि नशे का इंजेक्शन और करंट के झटके देकर उसे झूठ कबूलवाया गया है.

BIHAR : ऐसे ही नहीं होता प्रद्युम्न हत्याकांड, प्राइवेट स्कूलों के कर्मियों का पुलिस के पास डेटाबेस नहीं

ABP न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अनुराधा ने बताया कि जिस दिन घटना हुई थी उसी दिन अशोक बाथरूम में गया हुआ था. बाथरूम में प्रद्युम्न के अलावा दो और बच्चे थे जो कराटे के कपड़े चेंज कर रहे थे. अशोक ने अनुराधा को बताया कि ‘वो मुहं धोकर बाहर लगे वाटर कूलर के पास जैसे ही पानी पीकर आगे बढ़ा फौरन उसे एक टीचर ने आवाज दी और कहा कि इस बच्चे को क्या हो गया है? इसे जल्दी उठाओ…

गुरुग्राम रेयान इंटरनेशनल स्कूल हत्‍याकांड : जानें प्रद्युम्न के मां-चाचा से नीतीश ने क्‍या की बात

आगे अशोक ने अनुराधा को यह भी बताया कि जब प्रद्युम्न घायल हालत में वहां था तो वहां प्रिंसिपल, एक टीचर और करीब 6 फुट लंबा शख्स वहां मौजूद थे, शख्‍स ने काला चश्मा पहन रखा था. अभी तक पुलिस ने उसके बारे में कुछ जानकारी इकट्ठा नहीं की है. अशोक ने अपनी भाभी से कहा कि वो अदालत के समक्ष सारी बात रखेगा, क्योंकि पुलिस उसे टॉर्चर अभी भी कर रही है. वहीं अशोक के परिजन इस बात से काफी खुश हैं कि राज्य सरकार ने घटना में सीबीआइ जांच के आदेश दे दिये हैं.

प्रदयुम्न हत्याकांड : आखिर ये कैसी पत्रकारिता है, एक पीड़ित पिता के साथ क्या ऐसा व्यवहार होना चाहिए..?

गुरुग्राम छात्र मर्डर केस की होगी सीबीआइ जांच

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में सात साल के स्कूली बच्चे की निर्मम हत्या की सीबीआइ जांच होगी. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छात्र के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद यह घोषणा की. बच्चे के माता- पिता सीबीआइ जांच की मांग पहले से ही कर रहे थे. स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर खट्टर ने कहा कि सरकार ने तीन महीने के लिए स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें