कर्नाटक की जेल में वीवीआर्इपी कल्चर का पर्दाफाश करने वाली डी रूपा को राष्ट्रपति सम्मान

बेंगलुरुः केंद्रीय कारागार में कथित अनियमितताओं का भंडाफोड़ करने वाली पूर्व डीआईजी डी रूपा को शनिवार को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया. उन्होंने जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को मिल रहीं विशेष सुविधाओं का भी भंडाफोड किया था. इसे भी पढ़ेंः शशिकला को जेल में मिल रहीं सुविधाओं का खुलासा करने वाली डी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 11:00 PM

बेंगलुरुः केंद्रीय कारागार में कथित अनियमितताओं का भंडाफोड़ करने वाली पूर्व डीआईजी डी रूपा को शनिवार को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया. उन्होंने जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को मिल रहीं विशेष सुविधाओं का भी भंडाफोड किया था.

इसे भी पढ़ेंः शशिकला को जेल में मिल रहीं सुविधाओं का खुलासा करने वाली डी रूपा का हुआ ट्रांसफर, जानें कुछ खास बातें

राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी की मौजूदगी में विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा. विशिष्ट सेवा के लिए चयनित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी राष्ट्रपति पदक दिया गया.

तत्कालीन जेल डीआईजी डी रूपा ने जुलाई में पुलिस महानिदेशक को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रपन्ना अग्रहर केंद्रीय कारागार में बंद शशिकला को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं.

उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि इस तरह की चर्चा है कि इसमें दो करोड़ रुपये रिश्वत का लेन-देन हुआ है. इसके बाद मामले में सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप होने के कारण रूपा और डीजी दोनों का तबादला कर दिया गया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये.

Next Article

Exit mobile version