मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लडेंगे बाहुबली मुख्तार

बलिया: कौमी एकता दल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लडेंगे. कौमी एकता दल की आज हुई बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने मुख्तार के वाराणसी से चुनाव नहीं लडने का एलान किया. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 6:39 PM

बलिया: कौमी एकता दल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लडेंगे.

कौमी एकता दल की आज हुई बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने मुख्तार के वाराणसी से चुनाव नहीं लडने का एलान किया. इसके साथ ही मुख्तार के मोदी के खिलाफ चुनाव लडने की तमाम अटकलों पर विराम लग गया. मुख्तार वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लडे थे और भाजपा प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी से करीबी मुकाबले में लगभग 20 हजार मतों से पराजित होकर दूसरे स्थान पर रहे थे.

ऐसे में उन्हें इस बार वाराणसी सीट पर मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा था. कौमी एकता दल के अध्यक्ष अंसारी ने कहा कि बैठक में मुख्तार को वाराणसी से चुनाव नहीं लडाने का फैसला इसलिये किया गया है ताकि मोदी के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं के वोट बंटने ना पायें.

अंसारी ने कहा कि वाराणसी की सीट पर मुख्तार की पत्नी अफशां को चुनाव लडाने का भी प्रस्ताव था लेकिन मोदी को हराने के लिये उन्हें भी चुनाव मैदान में ना उतारने का फैसला किया. मुख्तार अब घोसी सीट से ही चुनाव लडेंगे.

उन्होंने कहा कि कौमी एकता दल आने वाले वक्त में अगली रणनीति पर कोई निर्णय लेगी. अब सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को फैसला लेना है कि वे मोदी को हराने के लिये कोई कदम उठाएंगे या नहीं.

गौरतलब है कि घोसी सीट से भी चुनाव लड रहे मुख्तार के मोदी के खिलाफ वाराणसी से भी चुनाव लडने की अटकलें काफी पहले से लगायी जा रही थीं. खुद मुख्तार ने वाराणसी सीट से भी चुनाव लडने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version