वडोदरा: गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र के सामने मोदी उपनाम वाले एक निर्दलीय उम्मीदवार खडे हो गए हैं. मोदी ने कल अपना नामांकन दाखिल किया. निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र बाबूलाल मोदी ने भी इस सीट से नामांकन दाखिल किया.
निर्दलीय मोदी की ओर से दायर हलफनामे के अनुसार वह पेशे से कारोबारी हैं और उन्होंने अहमदाबाद के एसवी कॉलेज से वाणिज्य में स्नातकोत्तर की पढाई कर रखी है. कांग्रेस ने इस सीट पर मधुसूदन मिस्त्री, समाजवादी पार्टी से आसिफ खान तथा जनता दल (यू) से करनाभा जाधव चुनावी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से सुनील कुलकुर्णी और बहुजन समाज पार्टी से मधुसूदन रोहित चुनाव लड रहे हैं.