वी के सिंह ने शाजिया इल्मी को राष्ट्र विरोधी करार दिया
गाजियाबाद: आप नेता और अपनी प्रतिद्वन्द्वी शाजिया इल्मी पर करारा निशाना साधते हुए गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी वी के सिंह ने उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दिया. इससे पहले, शाजिया ने सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि रक्षा कर्मी को टिकट देकर भाजपा ने खतरनाक चलन शुरु किया है. पूर्व सेना अध्यक्ष ने कहा, […]
गाजियाबाद: आप नेता और अपनी प्रतिद्वन्द्वी शाजिया इल्मी पर करारा निशाना साधते हुए गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी वी के सिंह ने उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दिया. इससे पहले, शाजिया ने सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि रक्षा कर्मी को टिकट देकर भाजपा ने खतरनाक चलन शुरु किया है.
पूर्व सेना अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि ऐसे लोग राष्ट्र विरोधी हैं. वे नहीं जानते कि राष्ट्रवाद क्या है और सेना देश के लिए क्या करती है.’’ सिंह ने कहा, ‘‘ एक पार्टी के तौर पर मैं सोचता हूं कि आम आदमी पार्टी ने पूर्ण अपरिपक्वता दिखायी है.’’ इससे पहले, इल्मी ने कहा था कि भाजपा सिंह को टिकट देकर खतरनाक चलन पेश कर रही है.
उन्होंने कहा था, ‘‘ हमने पाकिस्तान की स्थिति देखी.. और भाजपा क्षुद्र राजनीतिक उद्देश्यों के लिए ऐसे चलन को बढावा दे रही है.’’ सिंह ने इस टिप्पणी को अपरिपक्व करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘ यह बचकाना और अपरिपक्व है और अगर मैं कहूं तब ऐसी टिप्पणी करने वालों को पहले संविधान पढने की जरुरत है.’’