15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिनों में 10 हजार शौचालयों का निर्माण करेगी स्‍मृति ईरानी

रायपुर: छत्तीसगढ के रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के गांवों में पिछले 10 दिनों में ग्रमाीणों ने 10 हजार शौचालयों का निर्माण किया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अभनपुर विकासखंड के केंद्री और आरंग विकासखंड के मंदिर हसौद गांव में कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया. ईरानी […]

रायपुर: छत्तीसगढ के रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के गांवों में पिछले 10 दिनों में ग्रमाीणों ने 10 हजार शौचालयों का निर्माण किया है.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अभनपुर विकासखंड के केंद्री और आरंग विकासखंड के मंदिर हसौद गांव में कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया. ईरानी ने कहा, अभनपुर विकासखंड में दस दिनों के अभियान में दस हजार शौचालयों का निर्माण एक बडी उपलब्धि है.
मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में पहली बार ऐसी बडी उपलब्धि देखी है. उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ राज्य पूर्ण स्वच्छता की ओर तेजी से आगे बढ रहा है. उन्हें पूरा विश्वास है कि यह राज्य बहुत जल्द खुले में शौचमुक्त होने की उपलब्धि हासिल कर लेगा.
अभनपुर विकासखंड में 91 ग्राम पंचायत हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों ने अपने घरों में इस महीने की सात तारीख से 10 दिनों के भीतर 10 हजार शौचालयों को निर्माण किया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत महात्मा गांधी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.
महात्मा गांधी कहते थे, भारत की आत्मा गावों में निवास करती है. इसलिए देश की आत्मा को स्वच्छ और शुद्ध रखने के लिए यह कार्यक्रम इस गांव में रखा गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूं.
ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह एक अनोखी पहल है कि हम एक तरफ तकनीक और डिजिटल इंडिया की बात करते हैं और दूसरी ओर अपने सभी नागरिक का ध्यान स्वच्छता की ओर आकर्षित करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे मंशा यह है कि अगर हिंदुस्तान में बच्चों के स्वास्थ्य को देखें तब देश में लगभग हर वर्ष डायरिया से एक लाख बच्चों की मृत्यु हो जाती है.
इस बीमारी से निपटने के लिए डाक्टर माताओं को सलाह देते हैं कि खाने पीने की वस्तु को हाथ लगाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोकर कार्य करें, जिससे परिवार का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से कहा था कि वर्ष 2019 तक देश के सभी घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक दो लाख 36 हजार गांव खुले में शौचमुक्त घोषित हो चुके हैं. प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से ही देश के हर सरकारी स्कूल में बेटियों के लिए अलग से शौचालय निर्माण का आव्हान किया था। उन्हें गर्व है कि एक वर्ष के भीतर ही देशभर में बालिकाओं के लिए चार लाख स्कूलों में अलग शौचालय बन चुके हैं. इससे उन स्कूलों में बालिकाओं के दाखिले में 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री ईरानी ने केंद्री गांव में ईंट जोडकर शौचालय निर्माण की शुरुआत की। वहीं उन्होंने स्मार्ट ग्राम पंचायत भवन, स्मार्ट आंगनबाडी और स्मार्ट स्कूल का लोकार्पण भी किया.
बाद में आरंग विकासखंड के अंतर्गत मंदिर हसौद गांव में मुख्यमंत्री सिंह और केंद्रीय मंत्री ईरानी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर आरंग क्षेत्र की जनता को 168 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. केंद्रीय मंत्री ने यहां सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छता के लिए कार्य कर रही महिलाओं को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि जल्द की देश खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा. ईरानी ने कहा कि वह उन बहनों को प्रणाम करती हैं जो सुबह चार बजे सीटी लिए गांव को स्वच्छ रखने के लिए निकलती हैं और जो खुले में शौच करते हैं उन्हे सचेत करती है. उन्होंने कहा कि उन बेटियों के सामने नतमस्तक हूं, जो कहती है कि ब्याह करवाना है तब पहले देख लीजिए की ससुराल में शौचालय का प्रबंध है कि नहीं। महिलाओं का स्वच्छता के प्रति इस प्रकार से समर्पित होना इस बात का संकेत है कि एक दिन ऐसा आएगा कि पूरा हिंदुस्तान खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा.
मंत्री ने कहा कि भारत ने ऐसा दिन भी देखा है जब एक नेता ने सार्वजनिक मंच में खडे होकर स्वीकार किया था कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तब गांव तक पहुंचते पहुंचते 10 पैसा हो जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीन सालों में कहा कि देश की तिजोरी में रखे एक एक पैसे पर किसी का पहला हक है तो वह देश की गरीब जनता का है. तिजोरी से पैसा अगर निकले तब गरीब जनता के खाते में जाए। उसके लिए जनधन योजना की शुरुवात की गई। 70 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि देश के 30 करोड नागरिकों का खाता बैंक में खोला गया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर विश्वास करके देश की एक करोड जनता ने गैस से सब्सिडी छोडी है. पिछले दो सालों में देश की ढाई करोड बहनों को उज्ज्वला योजना का आशीर्वाद मिला है. उन्हें धुएं से मुक्त रसोई का आशीर्वाद मिला है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने समारोह में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत मिशन छत्तीसगढ में अब जन आंदोलन बन चुका है.
पंच-सरपंचों, ग्रामीणों और समाज के सभी वर्गों के सहयोग से राज्य में अब तक आठ हजार ग्राम पंचायतों और 14 हजार से ज्यादा गांवों को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के उत्साह को देखते हुए विश्वास है कि दो अक्टूबर वर्ष 2018 से पहले छत्तीसगढ खुले में शौचमुक्त हो जाएगा. सिंह ने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य बनता है और स्वास्थ्य से समृद्धि आती है. इसलिए स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध छत्तीसगढ का निर्माण हम सबका संकल्प है. छत्तीसगढ स्वच्छ और स्वस्थ होगा तब राज्य में आज की तुलना में 10 गुणा ज्यादा विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें