दिल्ली में 64 फीसदी लोगों ने किया मतदान

नयी दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए आज करीब 1.27 करोड मतदाताओं में से 64 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कडा मुकाबला है.दिल्ली चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि शाम छह बजे तक 64 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 8:56 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए आज करीब 1.27 करोड मतदाताओं में से 64 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कडा मुकाबला है.दिल्ली चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि शाम छह बजे तक 64 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया तथा मत प्रतिशत बढ सकता है क्योंकि कई स्थानों पर हजारों लोग मतदान केंद्रों पर कतारों में लगे देखे गए.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और आप नेता अरविन्द केजरीवाल शुरु में वोट डालने वालों में शामिल हैं.लोकसभा चुनाव को यहां आप के लिए अग्निपरीक्षा के रुप में देखा जा रहा है क्योंकि कथित तौर पर पार्टी के जनाधार में कमी आई है. भाजपा की ‘मोदी लहर’ का दावा है जबकि कांग्रेस का पुरजोर तरीके से कहना है कि गत दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में भारी हार के बाद वह अपना खोया जनाधार फिर जुटा रही है.

चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और कृष्णा तीरथ, भाजपा दिल्ली प्रमुख हर्षवर्धन, कांग्रेस के अजय माकन, संदीप दीक्षित, राजमोहन गांधी, आशुतोष और भाजपा की मीनाक्षी लेखी शामिल हैं.

कुल 1.27 करोड मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं जिनमें से 3.37 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. कुल डेढ सौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version