प्रद्युम्न की हत्या के बाद आज खुला रेयान इंटरनेशनल, अभिभावक चाहते हैं बच्चों को ‘टीसी’ दिलाना
नयी दिल्ली : आज महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई के अधिकारियों की एक बैठक होने वाली है, जिसमें स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए एक प्रोटोकॉल और गाइडलाइन बनाये जाने पर चर्चा होगी. गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न […]
नयी दिल्ली : आज महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई के अधिकारियों की एक बैठक होने वाली है, जिसमें स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए एक प्रोटोकॉल और गाइडलाइन बनाये जाने पर चर्चा होगी.
Union Mins M Gandhi, P Javadekar & CBSE officials will participate in high level meeting on safety & security of children in schools, today
— ANI (@ANI) September 18, 2017
गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की मौत के बाद सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है और उसी परिपेक्ष्य में यह बैठक आयोजित की गयी है.
गौरतलब है कि सितंबर 12 तारीख को भी मेनका गांधी और प्रकाश जावड़ेकर ने एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें घटना की गंभीरता पर विचार किया गया था और बच्चों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने पर बात हुई थी. पिछले दिनों मेनका गांधी ने प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर बात की थी और स्कूल बसों में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की सलाह दी थी.
प्रद्युम्न की हत्या के बाद आज खुला रेयान इंटरनेशनल
आठ सिंतबर को प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या हुई थी उसके बाद से स्कूल बंद था. आज जब स्कूल खुला तो अभिभावक अपने बच्चों को आशंकाओं के बीच स्कूल छोड़ने आये. लेकिन अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से टीसी दिलाना चाहते हैं. वहीं प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने आशंका जतायी है कि स्कूल में सबूतों को मिटाने की कोशिश की जा सकती है.
Gurugram: #RyanInternationalSchool reopens for students for the first time after the murder of 7-year-old #Pradyuman inside school premises. pic.twitter.com/nG5y1OoYkR
— ANI (@ANI) September 18, 2017
आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के नार्दन जोन के हेड फ्रांसिस थॉमस ने सोहना कोर्ट से केस को दिल्ली के साकेत पुरी कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की है. इस याचिका पर आज सुनवाई होना है. आज थॉमस की एक स्पेशल कोर्ट में पेशी भी होना है. गौरतलब है कि प्रद्युम्न के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात साफ की गयी है कि उसके साथ यौन शोषण नहीं हुआ था.